Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़रामपुरBattle with Corona Vaccination of Missed Front Line Personnel Starts

कोरोना से लड़ाई...छूटे फ्रंट लाइन कर्मियों का टीकाकरण शुरू

कोरोना को मात देने के लिए गुरुवार से दो दिन तक वैक्सीनेशन का काम कराया जाएगा। इस दौरान छूटे हुए फ्रंट लाइन वर्करों के साथ ही दूसरी डोज भी दी जाएगी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरWed, 24 Feb 2021 10:40 PM
share Share

कोरोना को मात देने के लिए गुरुवार से दो दिन तक वैक्सीनेशन का काम कराया जाएगा। इस दौरान छूटे हुए फ्रंट लाइन वर्करों के साथ ही दूसरी डोज भी दी जाएगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने अपने स्तर से तैयारियां पूरी कर ली हैं।

कोरोना को मात देने के लिए इस वक्त हैल्थवर्करों के साथ ही फ्रंटलाइन वर्करों का टीकाकरण किया जा रहा है। अब तक नौ चरण हो गए हैं। इसी क्रम में गुरुवार को टीकाकरण शुरू होगा। दस अस्पतालों में 2849 लोगों का टीकाकरण कराया जाएगा। इसके तहत 1645 लोगों को दूसरी डोज और 1204 छूटे हुए फ्रंट लाइन वर्करों का टीकाकरण होगा। टीकाकरण जिला अस्पताल,महिला अस्पताल के साथ ही सीआरपीएफ,तहसील सदर, सीएचसी मिलक, शाहबाद, बिलासपुर, स्वार, टांडा, सैदनगर समेत अन्य स्थानों पर टीकाकरण कराया जा रहा है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा.संजीव यादव के अनुसार इस दफा ज्यादा से ज्यादा लोगों का टीकाकरण कराने का लक्ष्य रखा गया है। टीकाकरण बढ़ाने के लिए विभाग की ओर से आज मीटिंग भी की गई,जिसमें टीकाकरण का कार्य तेज गति से कराने के आदेश दिए हैं।

---------------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें