Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsBattle of Corona 1858 vaccination to be held in the district today

कोरोना से लड़ाई... जिले में आज 1858 का होगा टीकाकरण

Rampur News - कोरोना को मात देने के लिए सोमवार को फिर से टीकाकरण होगा। इस दफा स्वास्थ्य विभाग ने 1858 लोगों का टीकाकरण कराने का टारगेट रखा है। इसके तहत 1659...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSun, 14 Feb 2021 10:50 PM
share Share
Follow Us on

कोरोना को मात देने के लिए सोमवार को फिर से टीकाकरण होगा। इस दफा स्वास्थ्य विभाग ने 1858 लोगों का टीकाकरण कराने का टारगेट रखा है। इसके तहत 1659 छूटे हुए हैल्थ वर्करों का टीकाकरण होगा,जबकि 251 स्वास्थ्य कर्मियों को टीके की दूसरी डोज दी जाएगी।

कोरोना को मात देने के लिए इस वक्त हैल्थवर्करों के साथ ही फ्रंटलाइन वर्करों का टीकाकरण किया जा रहा है। अब तक पहले चरण में छह दफा टीकाकरण कराया जा चुका है। जिले में अब तक करीब पांच हजार से ज्यादा लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। अब छूटे हुए स्वास्थ्य कर्मियों के साथ ही पहले चरण में टीकाकरण करा चुके 251 लोगों को टीकाकरण की दूसरी डोज दी जाएगी। जिले के सात अस्पतालों में टीकाकरण कराया जाएगा। अस्पतालों में 16 बूथों पर 1858 लोगों का टीकाकरण कराया जाएगा। अफसरों के अनुसार पहले चरण में 1659 स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी टीकाकरण से वंचित रह गए थे। उनका टीकाकरण सोमवार को कराया जाएगा। इसके अलावा 251 को दूसरी डोज दी जाएगी। इसके लिए तैयारियां की जा रही हैं। टीकाकरण जिला अस्पताल,महिला अस्पताल के साथ ही सीएचसी मिलक, शाहबाद, बिलासपुर, स्वार, टांडा, सैदनगर समेत अन्य स्थानों पर टीकाकरण होगा। मुख्य चिकित्साधिकारी डा.संजीव यादव के अनुसार इस दफा ज्यादा से ज्यादा लोगों का टीकाकरण कराने का लक्ष्य रखा गया है।

------------------------

सोमवार के टीकाकरण पर नजर

----------------------------

छूटे हुए स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण-1659

दूसरी डोज पाने वाले कर्मचारी-251

----------------------

-पहले चरण में 1659 स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी टीकाकरण से वंचित रह गए थे। उनका टीकाकरण सोमवार को कराया जाएगा। इसके अलावा 251 को दूसरी डोज दी जाएगी। इसके लिए तैयारियां की जा रही हैं।

डा.पकंज द्विवेदी

नोडल अधिकारी

जिला मलेरिया अधिकारी

---------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें