सड़क हादसे में बरेली के युवक की मौत
Rampur News - अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बरेली के युवक की मौत हो गयी। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।...
अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बरेली के युवक की मौत हो गयी। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। वही पुलिस मृतक के परिजनों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।
हादसा सोमवार देर रात नेशनल हाईवे स्थित ग्राम नगला उदयी के समीप हुआ।हादसा में अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गयी।सूचना पर पहुची पुलिस ने युवक के क्षत-विक्षत पड़े शव को हाईवे से हटा कर कब्ज़े में लिया और पीएम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया।वही देर रात पुलिस को युवक की पहचान नही हो सकी थी।मंगलवार को सुबह शव लेकर गए पुलिस कर्मियों ने जब उसकी तलाशी ली तो मृतक के पास से मिले आधार से उसकी शिनाख्त बरेली के थानां प्रेम नगर के मोहल्ला बाके की छावनी निवासी धर्मपाल यादव के रूप में हुई।जिसके बाद पुलिस मृतक के परिजनों तक पहुचने का प्रयास किया लेकिन समाचार लिखे जाने तक पुलिस मृतक के परिजन तक नही पहुच सकी थी।एसएसआई ब्रजेश कुमार ने बताया कि देर रात एक युवक की हादसे में मौत हो गयी थी।मृतक के पास से मिले आधार से उसकी शिनाख्त हो पाई है।मृतक के परिजनों तक पहुचने का प्रयास किया जा रहा है।जिसके बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।