Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsBarat Dispute Leads to Violent Clash Between Two Families in Lambakheda

दो पक्षो में मारपीट, दस लोगों पर केस दर्ज

Rampur News - गांव लांबाखेड़ा में शादी के लिए गाड़ी किराए पर ली गई थी, जिसमें दिव्यांग को बैठाने को लेकर विवाद हुआ। गाड़ी चालक और अन्य लोगों ने दोनों भाइयों पर हमला किया, जिससे वे घायल हो गए। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरMon, 17 Feb 2025 02:55 AM
share Share
Follow Us on
दो पक्षो में मारपीट, दस लोगों पर केस दर्ज

थाना क्षेत्र के गांव लांबाखेड़ा निवासी सद्दाम ने बारात के जाने के लिए गाड़ी किराए पर ले रखी थी, जिसमें एक गाड़ी थाना क्षेत्र के गांव परशुपुरा निवासी मोहम्मद अली की थी। गाड़ी में दिव्यांग व्यक्ति को बैठाने से गाड़ी चालक ने मना कर दिया और गाड़ी बारात में नहीं ले जाने की धमकी देते हुए भाग गया था। गांव लांबाखेड़ा निवासी का कहना है कि उसने आठ फरवरी की शाम की शादी के लिए बारात ले जाने के लिए तैतीस गाड़ी कर रखी थी। जिसमें एक गाड़ी मोहम्मद अली की भी थी। गाड़ी में दिव्यांग व्यक्ति को बैठाने को लेकर विवाद हो गया था। इसी बात को लेकर सद्दाम ओर उसके भाई अजीम के साथ रास्ते में पहुंचने पर, गाड़ी चालक मोहम्मद अली, नाजिम, दानिश, इकबाल, अयूब, अनीस, शेरा आदि अपने हाथों में लाठी डंडे लिए हुए थे आदि ने मिलकर दोनों भाइयों का रास्ता रोक लिया। दोनों भाई रास्ता बदलकर भागे तो, उपरोक्त सात अन्य लोगों के साथ मैरिज हाल से पहले खड़े मिले, इसी दौरान दोनों भाई मैरिज हाल जाने का प्रयास करने लगें तब उपरोक्त लोगो ने मिलकर दोनों को गाड़ी से खींचकर लात घूसों, हाकी से पीटकर घायल कर दिया। घायल को सीएचसी पहुंचाया गया। घायल सद्दाम सद्दाम की और से सात लोगो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। वहीं दूसरे पक्ष के गांव परशुपुरा निवासी मोहम्मद अली का कहना है कि वह गाड़ी चलाकर अपने परिवार का पालन करता है। आठ फरवरी को वह साई लेकर थाना क्षेत्र के गांव लांबाखेड़ा निवासी के यहां गया था। आरोप है कि हसरत अली, सद्दाम, आरिफ ने बत्तमीजी की थी, ओर शाम को अपने पैसे मांगे थे इन तीनो सहित अन्य अज्ञात लोगों ने मिलकर गालियां दी, विरोध करने पर लातों घुसो से मारपीटकर कर घायल कर दिया। घायल मोहम्मद अली की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें