सर्किल रेट में संशोधन की मांग, एसडीएम को ज्ञापन
Rampur News - सोमवार को बार एसोसियेशन ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर नई सर्किल रेट सूची में संशोधन की मांग की। ज्ञापन में कहा गया कि मूल्यांकन सूची में 10 प्रतिशत वृद्धि का प्रस्ताव था, लेकिन कई स्थानों पर 100...
सोमवार को बार एसोसियेशन मिलक द्वारा वर्तमान में जारी नई सर्किल रेट सूची में संशोधन किये जाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी एवं सहायक महानिरीक्षक निबंधन को सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने मांग करते हुए लिखा कि मूल्यांकन सूची में 10 प्रतिशत वृद्धि किया जाना प्रस्तावित था। परन्तु कई स्थानों पर 100 प्रतिशत से अधिक वृद्धि कर दी गई है तथा सामान्य निर्देश 11 भ्रमित करने वाला नियम है तथा उसमें कृषि भूमि का मूल्यांकन अकृषक दरों पर किये जाने की बाध्यता रखी गई है जो कि गलत है। इस अवसर पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश चन्द्र गंगवार, जतिन कुमार सक्सेना, देवेन्द्र गंगवार, उमेश चन्द्र सक्सेना, राजपाल गंगवार, बाबूराम गंगवार, रईस अहमद, उमेश गंगवार, नरेन्द्र गंगवार, राजीव कुमार गौड़, राजपाल गंगवार, देशवीर गंगवार, विपिन तिवारी, कैलाशवीर सक्सेना, सुधीर शुक्ला, धर्मेन्द्र प्रकाश शर्मा, हर्षवर्धन गंगवार, प्रेमपाल गंगवार आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।