Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsBank Union Employees Protest for Demands at State Bank of India

भारतीय स्टेट बैंक की शाखा पर गरजे कर्मचारी , प्रदर्शन

Rampur News - रामपुर। यूनाइटेड फॉर्म ऑफ बैंक यूनियन के कर्मचारियों ने भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा को मांगों को लेकर प्रदर्शन किया।संबोधित करते हुए बैंक ऑफ बड़

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSat, 15 Feb 2025 01:44 AM
share Share
Follow Us on
भारतीय स्टेट बैंक की शाखा पर गरजे कर्मचारी , प्रदर्शन

रामपुर। यूनाइटेड फॉर्म ऑफ बैंक यूनियन के कर्मचारियों ने भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा को मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। बैंक ऑफ बड़ौदा स्टाफ फेडरेशन के जिला सचिव और नेशनल कॉन्फिडेंस आफ बैंक यूनियन यूनिट के जिला सचिव कामरेड सरजू कुमार ने कहा कि इंडियन बैंक एसोसिएशन तथा भारत सरकार ने हमारी मांगों को नहीं मान है। जिसको लेकर दिल्ली में जंतर मंतर में धरना किया जाएगा। साथ ही 24 और 25 मार्च को मजबूरन हड़ताल पर जाना पड़ेगा। क्षेत्रीय सचिव कामरेड धनराज ने कहा की सरकार बैंक कर्मचारी व अधिकारियों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। कामरेड विमल कुमार ने कहा की इंडियन बैंक एसोसिएशन ने बैंक कर्मियों के साथ विगत 8 मार्च 2024 को समझौते पर हस्ताक्षर किए थे तथा फाइव डे पैकिंग पर सहमति दी थी परंतु अभी तक लागू नहीं की गई शीघ्र शीघ्र लागू किया जाना चाहिए। इस दौरान महेश कुमार, शिवम कुमार, राहुल कुमार, राजेश कुमार, संदीप सिंह राणा, विनय गिल, रितेश त्रिवेदी, राजेंद्र गोले, रूबी सिंह, शिवानी, निशा, सीमा ,अशोक, बाबू प्रभात, रंजन सरकार, सुरेश चंद्र, बृजेश कुमार, हरिओम सक्सेना, बृजेश कुमार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें