खाता धारकों की बिना जानकारी निकाला लाखों का लोन, शिकायत
Rampur News - एक गांव के बैंक के मैनेजर ने अन्य स्टाफ के साथ मिलकर खाता धारकों के नाम पर लाखों का लोन निकाला। जब खाता धारकों को लोन की किस्त के लिए नोटिस मिले, तब उन्हें इस धोखाधड़ी का पता चला। खाता धारकों ने एसपी...
क्षेत्र के एक गांव स्थित एक बैंक के मैनेजर ने बैंक के अन्य स्टॉफ के साथ मिलकर खाता धारकों के नाम पर लाखों रुपयों का लोन स्वीकृत कर निकाल लिया। लोन की किस्त जमा करने के लिए खाता धारकों को नोटिस जारी हुए तब उन्हें लोन निकाले जाने की जानकारी मिली। खाता धारकों पर लाखों के लोन बकाया होने की जानकारी मिलने से सभी दंग रह गए। जिस पर खाता धारकों ने एसपी से शिकायत करते हुए बैंक मैनेजर सहित अन्य संलिप्त कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। एसपी को भेजे गए पत्र में जुबेर खां, मोहम्मद इल्यास, मुशर्रफ, मोहम्मद हसन, फैजान अली, अनिल कुमार, सुनील, नीरज सहित अन्य खाता धारकों ने हस्ताक्षर किए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।