Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsBal Diwas Celebrated in Dilpura Village with Seminar and Prabhat Pheri

वीर बाल दिवस पर बच्चों ने निकाली प्रभात फेरी

Rampur News - दिलपुरा गांव में बीर बाल दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रभात फेरी निकालकर शहीदों को याद किया गया। मुख्य अतिथि सौरभ पाल ने गुरु गोविंद सिंह जी के साहबजादे के बलिदान पर प्रकाश डाला।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरTue, 24 Dec 2024 07:31 PM
share Share
Follow Us on
वीर बाल दिवस पर बच्चों ने निकाली प्रभात फेरी

सैदनगर। अजीमनगर थाना क्षेत्र के दिलपुरा गांव में मंगलवार को बीर बाल दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रभात फेरी निकालकर शहीदों को याद किया गया। दिलपुरा के रोशन चिल्ड्रन पब्लिक एकेडमी में संगोष्ठी के मुख्य अतिथि सौरभ पाल ने श्री गुरु गोविंद सिंह जी के साहबजादे जोरावर सिंह और फतेह सिंह के बलिदान पर रोशनी डाली। इस दौरान भाजपा मंडल कार्यकारिणी के सदस्यों के साथ तमाम ग्रामीण एवं स्कूल के बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली। प्रभात फेरी गांव के चौराहे से होते हुए वापस स्कूल में समाप्त हो गई। कार्यक्रम के दौरान मंडल अध्यक्ष वीरपाल एडवोकेट ने भी अपने विचार रखें। इस मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि राजपाल सैनी प्रबंधक घनश्याम सिंह कार्यक्रम का संचालन रिजवान भारती ने किया। इस मौके पर आसपास के तमाम लोग एवं मंडल कार्यकारिणी के सदस्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें