हम हिन्दू मुसलमान नहीं सिर्फ हिन्दू-हिन्दू करते हैं : धीरेंद्र शास्त्री
Rampur News - बागेश्वर धाम सरकार के संत धीरेंद्र शास्त्री ने रामपुर में कार्यक्रम के दौरान कहा कि उनका उद्देश्य हिन्दुओं को एकजुट करना है। उन्होंने माता-पिता से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों को हिन्दुत्व की वैक्सीन...
मोदी ग्लोबल में कार्यक्रम में प्रवचन के दौरान बागेश्वर धाम सरकार के संत धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि वह रामपुर सिर्फ प्रार्थना करने आए है। कहा कि वह किसी भी मजहब के खिलाफ नहीं है। वह सिर्फ हिन्दुओं को जगाने आए है। उनका मकसद दंगा कराना नहीं है। सिर्फ हिन्दुओं को एक करना है। कहा कि लोगों को लगता है कि हम हिन्दू-मुसलमान करते है। जबकि, हम सिर्फ हिन्दू-हिन्दू करते है। धीरेंद्र सिंह शास्त्री ने कहा कि हिन्दुओं के सोने के कारण ही धर्म परिवर्तन हो रहे है। सोने के कारण ही उत्तर प्रदेश में राम चरित मानस को जलाया गया था। इसी सोने के कारण ही पांच सौ सालों तक राम राष्ट्र में राम के लिए काननू की लड़ाई लड़नी पड़ी। कहा कि अगर प्रत्येक वर्ग का हिन्दू जातियों को छोड़कर एक होगा और ऐसी सोच रखेगा कि हम हिन्दू है और हिन्दुस्तान हमारा है, तब भारत को विश्वगुरु बनते देर नहीं लगेगी।
माता-पिता को लगानी होनी हिन्दुत्व की वैक्सीन
रामपुर। बागेश्वर धाम सरकार ने प्रवचन के दौरान कहा कि सनातन धर्म के प्रति अलर्ट रहना होगा। अलर्ट रहने के लिए माता-पिता को युवाओं को जगाना होगा। उन्हें कट्टर हिन्दू बनना पड़ेगा। कहा कि जैसे कोरोना में वैक्सीन लगाई गई थी। वैसे की माता-पिता को अपने बच्चों को हिन्दुत्व की वैक्सीन लगानी पड़ेगी। जिसके बाद धर्म परिवर्तन होना बंद हो जाएगा।
एआई के बाद होगा एचआई
रामपुर। बागेश्वर धाम सरकार ने प्रवचन के दौरान कहा कि एआई के बाद एचआई होगा। उन्होंने एआई और एचआई का मतलब भी बताया। कहा कि एआई का मतलब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और एचआई का मतलब हिन्दुत्व इंटेलिजेंस है। उन्होंने एचआई को विश्लेषण करते हुए एचआई को इंटेलिजेंट हिन्दू, बिजनेस मैन हिन्दू और यूनिटि में हिन्दू होना बताया।
तीन दिन की कथा सुनाने का रामपुर आने का किया वादा
रामपुर। बागेश्वर धाम सरकार ने प्रवचन के दौरान रामपुर आने का वादा किया। बोले कि बृहस्पतिवार को समय कम है। जिस कारण अधिक समय नहीं दे पाया। लेकिन,जल्द ही रामपुर आएंगे और तीन दिन की कथा करेगें और हनुमान चालीसा पर कथा सुनाएंगे।
मुरादाबाद की जगह बरेली उतरा प्लेन
रामपुर। बृहस्पतिवार को बागेश्वर धाम सरकार को लेकर आ रहा प्लेन मुरादाबाद के मुढ़ापांडे अवाई अड्डे पर उतरना था। लेकिन मौसम के कारण उसे बरेली उतारा गया। जिस कारण वह बरेली से सड़क मार्ग द्वारा रामपुर पहुंचे। इस दौरान कार्यक्रम में पांच घंटे की देरी हो गई।
हाईवे से लेकर कार्यक्रम स्थल पर कड़े सुरक्षा के इंतजाम
रामपुर। बागेश्वर धाम सरकार के संत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। शहजादनगर जीरो पाइंट से लेकर कोसी पुल तक पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। इसके साथ ही बाजारों में भी पुलिस का पहरा है। रेलवे स्टेशन, रोडवेज और आंबेडकर पार्क पर पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। वहीं, रूट डायवर्जन लागू रहा। रोडवेज से शहजादनगर की ओर केबल कार्यक्रम में जाने वाले वाहनों को ही अनुमति मिली। इस दौरान डीएम जोगिंदर सिंह और पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र ने भी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
-----------------
एक बालक ने भेट की तस्वीर
रामपुर। बागेश्वर धाम सरकार के मोदी ग्लोबल कार्यक्रम के दौरान हजारों की संख्या में भक्त पहुंचे थे। इस दौरान एक बालक संत बागेश्वर धाम धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की तस्वीर लेकर पहुंच गया। काफी देर तक बालक जोर-जोर से आजाव लगाता रहा। वह खड़े होकर तस्वीर दिखाता रहा। यह देख बागेश्वर धाम सरकार ने बालक को मंच पर बुलाया और कुछ देर तक बात की। जिसके बाद बालक और परिवार को आर्शीवाद देकर भेजा।
संभल के डीएम और एसपी बधाई के पात्र : धीरेंद्र शास्त्री
रामपुर,संवाददाता।
मोदी ग्लोबल के कार्यक्रम में पहुंचे बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री ने संभल प्रकरण को लेकर भी बयान दिया। जिसमें उन्होंने संभल के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को मंदिर खोजकर खुलवाने के लिए बधाई का पात्र बताया।
बृहस्पतिवार को प्रवचन कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए बागेश्वर धाम सरकार से संभल में चल रहे मंदिर प्रकरण को लेकर एक सवाल पूछा गया। जिस पर उन्होंने कहा कि संभल को लेकर कोई गलत बयान नहीं दिया है। संभल के जिलाधिकारी, एसपी के साथ ही एक-एक पुलिस पदाधिकारी बधाई के पात्र है। क्योकि,उन्होंने सदियों से बंद पड़े हनुमान और शिव मंदिर को खोज निकाला और खोदाई कराई। उन्होंने कहा कि जहां-जहां मंदिर रह गए है,वहां भी निकलेंगे। यह सनातन का युग है। पहले जिन-जिन ताकतों ने मंदिरों को तोड़कर मस्जिद बनाया है, वहां फिर से मंदिर स्थापित होंगे। इसलिए सभी मजहब के लोगों से अपील की परेशान नहीं हो, किसी के मजहब को नुकसान नहीं पहुंचाया जाएगा। बस जहां पहले मंदिर तोड़े गए थे वहां फिर मंदिर बनेंगे। उन्होंने कहा कि हिन्दुओं को किसी भी मंदिर की जांच में दिक्कत नहीं होगी। अगर दूसरे धर्म के लोगों को दिक्कत हो रही है तो समझ ले वह खूद जानते है कि अंदर शिव जी बैठे है।
--------------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।