Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़रामपुरAzam Khan s Yatimkhana Case Hearing Continues Amid Accusations of Forceful Eviction

यतीमखाना प्रकरण में विवेचक ने दर्ज कराए बयान

रामपुर में समाजवादी पार्टी के महासचिव मोहम्मद आजम खां से जुड़े यतीमखाना प्रकरण में विवेचक के बयान दर्ज किए गए हैं। आरोप है कि आजम खां के निर्देश पर जबरन बस्ती को खाली कराया गया और तोड़फोड़ की गई। इस...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरTue, 5 Nov 2024 06:41 PM
share Share

रामपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद आजम खां से जुड़े शहर के चर्चित यतीमखाना प्रकरण में विवेचक के बयान दर्ज कराए गए हैं। उनकी मुख्य परीक्षा पूरी कराई गई। इस केस में बुधवार को भी सुनवाई होगी। मालूम हो कि सपा सरकार में शहर कोतवाली क्षेत्र के यतीमखाना में जबरन बस्ती को खाली कराया गया था। आरोप है कि तत्कालीन कैबिनेट मंत्री मोहम्मद आजम खां के इशारे पर मंडलभर का फोर्स मंगवाकर तत्कालीन सीओ सिटी आले हसन, कुछ अन्य पुलिसवालों और आजम खां के समर्थकों ने जबरन घरों को खाली कराया। घरों में तोड़फोड़ और लूटपाट की। विरोध पर मारपीट भी की गई। इस मामले में अलग अलग दर्ज कराए गए मुकदमों की पत्रावली एग्जाई की जा चुकी हैं, लिहाजा एमपी-एमएलए सेशन कोर्ट में मुकदमों की एक साथ सुनवाई की जा रही है। मंगलवार को इस केस में सुनवाई थी। एडीजीसी सीमा सिंह राणा ने बताया कि केस में विवेचक अनिल कुमार कोर्ट में पेश हुए, जिसकी मुख्य परीक्षा करायी गई हैं। इस केस में बुधवार छह नवंबर को भी सुनवाई होगी।

दो पैनकार्ड मामले में सुनवाई 12 को

रामपुर। सपा के पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम के दो पैनकार्ड मामले में मंगलवार को सुनवाई टल गई। एडीजीसी संदीप सक्सेना ने बताया कि इस केस में 12 नवंबर को सुनवाई होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें