एनएसएस स्वयंसेवकों ने निकाली जागरूकता रैली
Rampur News - राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत ग्लोबल इंस्टिट्यूट ऑफ़ एजुकेशन द्वारा मिलक नारायणपुर में जागरूकता रैली आयोजित की गई। यह रैली ग्राम नारायनपुर से चक तक निकाली गई, जिसमें स्थानीय लोगों को स्वच्छता के प्रति...
राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत शुक्रवार को नगर के विभिन्न स्थानों पर शिक्षण संस्थान रैली निकाल लोगों को जागरूक किया गया। चौकी दढ़ियाल क्षेत्र के गांव मिलक नारायणपुर में स्थित ग्लोबल इंस्टिट्यूट ऑफ़ एजुकेशन के द्वारा प्रथम एकदिवसीय इकाइयों के शिविर कार्यक्रम का आयोजन ग्राम मिलक नारायनपुर और चक में किया गया। शिविर में शुक्रवार को ग्राम नारायनपुर से से चक में होते हुए स्वच्छता जागरूक रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया गया। डॉक्टर दिनेश कुमार, तृतीय इकाई कार्यक्रम अधिकारी ममता शर्मा, महाविद्यालय प्रबंधक योगेश कुमार, प्राचार्य डॉक्टर एसपी शर्मा, प्रवक्ता हिमांशु गुप्ता, सुभाष सिंह, नवल किशोर कंबोज, प्रमोद कुमार, प्रीति यादव, कंचन यादव, नीतू आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।