जिले में अत्याधुनिक मशीनों से होगी वाहनों के फिटनेस की जांच
Rampur News - रामपुर में वाहनों की फिटनेस जांच अब अत्याधुनिक मशीनों से की जाएगी। भोट थाना क्षेत्र में एक ऑटोमेटिक फिटनेस टेस्टिंग सेंटर बनाया जा रहा है, जिसका अस्सी प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। इस सेंटर से वाहनों...
रामपुर। वाहनों की फिटनेस जांच अब अत्याधुनिक मशीनों से होगी। इसके लिए भोट थाना क्षेत्र के कोयली बार्डर पर ऑटोमेटिक फिटनेस टेस्टिंग सेंटर बनाया जा रहा है। इस फिटनेस सेंटर का अस्सी प्रतिशत कार्य हो चुका है। कार्य पूरा होने के बाद जल्द ही सुविधा का लाभ लिया जाएगा। जिले में अभी तक वाहनों की फिटनेस विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों की ओर से मैनुअली होती है, जिससे वाहन मालिकों को न सिर्फ तमाम परेशानियां उठानी पड़ती हैं, बल्कि जांच में तमाम खामियां रह जाती हैं। वाहनों की फिटनेस की जांच अत्याधुनिक उपकरणों से लैस ऑटोमेटेड टेस्टिंग मशीन से कराने के लिए जिले में एटीएस (ऑटोमेटिक टेस्टिंग सिस्टम) सेंटर खोले जाने की कवायद शुरू हुई है। इसमें वाहनों के आंतरिक व वाह्य जांच अत्याधुनिक मशीनों से होगी। माल वाहनों, यात्री मोटर वाहनों, मध्यम माल वाहनों, मध्यम यात्री मोटर वाहन और हल्के मोटर वाहन की फिटनेस जांच एटीएस से कराई जा सकेगी।
मशीनों से जांच के बाद जारी होगा प्रमाण पत्र
रामपुर। बिलासपुर की मैसर्स श्रीराम वुड प्रोडक्टस इन कंसोर्सियम विद जय गुरु इंटरप्राइजेज को इस फिटनेस सेंटर का ठेका दिया गया है। यहां पर आरआई समेत अधिकारियों द्वारा सत्यापन कराया जाएगा। इसके बाद प्रमाणपत्र जारी किया जाएगा। यहां ऑॅटोमेटिक मशीनों से जांच करके ही वाहनों को प्रमाणपत्र जारी किया जा सके।
-बिलासपुर से एक कंपनी को कार्य करने की अनुमति मिली थी। फिटनेस सेंटर का अस्सी प्रतिशत कार्य पूरा हो गया है। कार्य पूरा होने पर इसे प्रारंभ किया जाएगा।
-राजेश कुमार श्रीवास्तव,एआरटीओ
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।