Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsAuto Drivers Stand Issue Addressed Rampur Municipality Takes Action

स्टैंड के लिए ऑटो चालकों को जगह मुहैया कराएगी नगर पालिका

Rampur News - रामपुर में ऑटो चालकों की स्टैंड की समस्या को सुलझाने के लिए नगर पालिका ने जमीन की तलाश शुरू कर दी है। हिन्दुस्तान अखबार ने इस मुद्दे को उठाया था। नगर पालिका की टीम ने सिविल लाइंस क्षेत्र सहित अन्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरTue, 4 Feb 2025 06:20 PM
share Share
Follow Us on
स्टैंड के लिए ऑटो चालकों को जगह मुहैया कराएगी नगर पालिका

रामपुर। तय हो किराया और बने स्टैंड की व्यवस्था...हिन्दुस्तान के बोले रामपुर के तहत एक फरवरी के अंक में उठाए गए इस मुद्दे पर नगर पालिका ने ऑटो चालकों की स्टैंड की समस्या को दूर करने के लिए जमीन की तलाश शुरू कर दी है। आपके प्रिय अखबार हिन्दुस्तान ने दस जनवरी से बोले रामपुर की शुरूआत की है। इसमें लोगों की समस्याओं को प्रमुखता के साथ उठाया जा रहा है। एक फरवरी के अंक में प्रकाशित रिपोर्ट में हिन्दुस्तान की टीम ने ऑटो चालकों से बात कर उनकी समस्या को साझा किया था। इस दौरान ऑटो चालकों ने स्टैंड न होने की समस्या को मुख्य रूप से रखा था। इस अंक के प्रकाशन के बाद मामला नगर पालिका के अधिकारियों के संज्ञान में आया। जिस पर नगर पालिका की ओर से ऑटो चालकों के स्टैंड के लिए जगह देखने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है।

नगर पालिका की टीम सिविल लाइंस क्षेत्र सहित अन्य स्थानों पर पहुंची और जगह की तलाश की। नगर पालिका के अधिकारियों का कहना है कि जगह मिलते ही आटो चालकों को स्टैंड की सुविधा मुहैया कराई जाएगी।

शहर में ऑटो संचालकों को स्टैंड के लिए टीम ने कई जगह तलाश की है। नगर पालिका की टीम भूमि की तलाश कर रही है। जल्द ही भूमि तलाश कर उपलब्ध कराई जाएगी।

- दुर्गेश्वर त्रिपाठी, ईओ, नगर पालिका

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें