कृषि भूमि पर बिना नक्शा पास कराए प्लाटिंग पर लटकी तलवार
शाहबाद में प्रशासन ने कृषि भूमि को बिना डायवर्जन के आवासीय प्लाटिंग में परिवर्तित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है। एसडीएम अनुराग सिंह ने अवैध रूप से विकसित तीन प्लाटिंग पर जेसीबी चलवाई। बिना...
बिना डायवर्जन के कृषि भूमि को प्लाटिंग कर बेचने वालों पर प्रशासन की तलवार लटक गई है। प्रशासन ऐसी प्लाटिंग चिह्नित करा रहा है, जिन भूमियों की श्रेणी कृषि से आवासीय में तब्दील करा बिना इन्हें बेचा जा रहा है। यहां तक आरोप लग रहे हैं कि इन प्लाटिंग का नक्शा पास कराए बिना ही प्लाट बेच दिया है। शाहबाद में एसडीएम अनुराग सिंह अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई कर रहे हैं। तीन रोज पहले ही एसडीएम ने अवैध रूप से विकसित की गईं तीन प्लाटिंग पर जेसीबी चलवा दी थी। यहां बिना धारा-80 और नक्शा पास कराए कॉलोनी विकसित करने का प्लान था। इसके अलावा सिरौली और ढकिया रोड पर भी अवैध प्लाटिंग के आरोप लग रहे हैं। हलका लेखपाल राजकुमार शर्मा ने बताया कि कृषि भूमि की धारा-80 की कार्रवाई के बाद नगर पंचायत से नक्शा पास कराना जरूरी है। कई भूमियों पर बिना नक्शा पास कराए ही प्लाटिंग की रंगत करा दी गई है। इनका चिह्निकरण किया जा रहा है, कुछ भी अवैध पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।