Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़रामपुरAssault and Harassment Case Against Panchayat Assistant in Saidabad Village

पंचायत सहायक के साथ मारपीट में तीन पर केस दर्ज

सईदाबाद गांव की पंचायत सहायक के साथ सुल्तान ने गाली-गलौच करते हुए छेड़छाड़ की। शिकायत दर्ज कराने के बाद आरोपी ने उसे रास्ते में रोका और मारपीट की। विरोध करने पर और छेड़छाड़ की। शोर मचाने पर आरोपी फरार...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरMon, 16 Sep 2024 01:08 PM
share Share

केमरी थाना क्षेत्र के सईदाबाद गांव निवासी युवती पंचायत घर सईदाबाद में पंचायत सहायक के पद पर तैनात है। आरोप है कि पंचायत घर में आए सुल्तान ने उसके साथ गाली-गलौच करते छेड़छाड़ की थी। जिसकी सहायक ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी। इसी बात को लेकर आरोपियों ने उसे रास्ते में रोक लिया और मारपीट करने लगे। विरोध करने पर उसके साथ छेड़छाड़ की। जिसमें वह घायल भी हो गई। शोर मचाने पर लोगों को आता देख आरोपी मौके से फरार हो गए। बाद में मामले की जानकारी पुलिस को दी।पुलिस ने तहरीर के आधार पर गुलफाम,फरमान,सफीक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें