Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़रामपुरARTO Office to Connect with Central Transport Ministry Software for Easy Duplicate RC and DL Services

अब डुप्लीकेट आरसी और डीएल के लिए नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर

एआरटीओ कार्यालय अब केंद्रीय परिवहन मंत्रालय के साफ्टवेयर से जुड़ जाएगा। इससे लोग घर बैठे डुप्लीकेट आरसी और डीएल बनवा सकेंगे। वाहन-4 सॉफ्टवेयर का परीक्षण सफल रहा है और इसे लखनऊ-कानपुर में एक मई से लागू...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरMon, 18 Nov 2024 01:17 AM
share Share

एआरटीओ कार्यालय जल्द ही केंद्रीय परिवहन मंत्रालय के साफ्टवेयर रजिस्टर से सीधा जुड़ जाएगा। इसके बाद यहां परिवहन विभाग द्वारा लांच किया गया वाहन-4 सॉफ्टवेयर कार्य करने लगेगा। लोगों को डुप्लीकेट आरसी और डीएल बनवाने में मदद मिलेगी। जिसके बाद लोग घर बैठे ही अपने वाहन की डुप्लीकेट रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट व ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकेंगे। आरटीओ का वाहन-4 सॉफ्टवेयर बनकर तैयार हो चुका है और इसका ट्रायल भी किया जा चुका है, जो खामियां सामने आईं, उन्हें दूर कर लखनऊ व कानपुर के आरटीओ विभाग में इसे एक मई से प्रारंभ कर दिया गया है। इसके बाद वाहन-4 सॉफ्टवेयर को दूसरे चरण में रामपुर, मेरठ, बरेली, हरदोई, सीतापुर, आगरा, झांसी, अलीगढ़, इलाहाबाद, लखीमपुर, उन्नाव, रायबरेली, शाहजहांपुर,समेत 50 जिलों में लागू किया जाएगा। इनमें आरटीओ व एआरटीओ को वाहन-4 सॉफ्टवेयर से जोड़ा जाएगा। साफ्टवेयर पर कार्य प्रारंभ होते ही वाहन मालिकों को कई सहूलियतें हो जाएंगी। यह व्यवस्था शुरू होते ही लोगों को परमानेंट डीएल, डुप्लीकेट आरसी, किसी वाहन की एनओसी और वाहन स्वामी का नाम बदलने के लिए आरटीओ कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने होंगे। बस आवेदक को आवेदन करने के पहले वाहन-4 सॉफ्टवेयर के एड्रेस बार में वाहन के चेसिस नंबर के अंतिम पांच अंकों का उल्लेख करना होगा।

- एक सप्ताह के अंदर इस प्रकिया को शुरू किया जाएगा। इससे लोगों को आसानी होगी और आसानी से डुप्लीकेट आरसी और डीएल बनवा सकेंगे।

- राजेश कुमार श्रीवास्तव,एआरटीओ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें