Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़रामपुरAnnual Urs of Hazrat Gazi Shah Mia Qawwali Competition Draws Devotees

मैं तो मुफलिस भी हूं और लाचार भी, कैसे जाऊं मोहम्मद के दरबार भी

इमरती खेमपुर में हजरत गाजी शाह मियां के सालाना उर्स पर मुकाबला कव्वाली का आयोजन हुआ। दूर-दूर से आए अकीदतमंदों की भीड़ रात भर रही। बच्चा कव्वाल अजमत आफताब और महिला कव्वाल मुस्कान डिस्को ने शानदार...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSat, 23 Nov 2024 01:59 AM
share Share

इमरती खेमपुर स्थित हजरत गाजी शाह मियां के सालाना उर्स के मौके पर देर रात मुकाबला कव्वाली हुआ। मुकाबला कव्वाली देखने के लिए दूर दराज से आए अकीदतमंदों की भीड़ सुबह तड़के तक जमी रही। अजीमनगर थाना क्षेत्र के इमरती स्थित हजरत की दरगाह पर 5 दिन चलने वाले उर्स का आगाज हो चुका है। गुरुवार देर रात बच्चा कव्वाल अजमत आफताब बारसी और महिला कव्वाल मुस्कान डिस्को ने शुरुआती कलाम पेश किया। बच्चा कव्वाल ने, मैं तो मुफलिस भी हूं और लाचार भी कैसे जाऊं मोहम्मद के दरबार भी, कव्वाली गाकर भीड़ को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम के दौरान दोनों कव्वालों ने अलग-अलग गजल गाकर महफिल की रौनक बढ़ा दी। रात करीब एक बजे दोनों कव्वालो के बीच जमकर मुकाबला हुआ। मुकाबला के दौरान मौके पर जमी भीड़ ने तालियां बजाकर कव्वालों का हौसला बुलाया। इससे पहले मुकाबले का शुभारंभ नदीम ठेकेदार ने फीता काटकर किया। पांच दिन चलने वाले हजरत के उर्स में शनिवार को पाकिस्तानी कव्वाल अजीज मियां के शागिर्द ठाकुर एवेंद्र सिंह चौहान और बरेली की मशहूर कव्वाल निखत परबीन के बीच मुकाबला होगा। मजार परिसर में लगे मेले में बच्चे जमकर लुत्फ उठा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें