Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़रामपुरAnnual Sports Day at Central School Celebrations and Competitions Galore

खेल प्रतियोगिताओं में विजेता बना शिवाजी सदन

रामपुर में केंद्रीय विद्यालय का वार्षिक खेल दिवस धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि ओमप्रभा का स्वागत किया गया और विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विभिन्न खेलों में प्रतियोगिताएं...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरTue, 29 Oct 2024 05:51 PM
share Share

रामपुर। केंद्रीय विद्यालय में वार्षिक खेल दिवस का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि कावा अध्यक्ष ओमप्रभा के स्वागत में हर्ष-हर्ष जय-जय की ध्वनियों से वातावरण गूंज उठा। विद्यालय के प्राचार्य अजय गुप्ता ने हरित पौधा देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। कार्यक्रम प्रारंभ होने के बाद विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। वार्षिक खेल दिवस के अंतर्गत प्राथमिक संभाग के विद्यार्थियों के लिए 30 मीटर, 80 मीटर रेस, पुस्तक संतुलन रेस, कार्ट रेस और माध्यमिक कक्षा के विद्यार्थियों के लिए 100 मीटर, 200 मीटर दौड, ऊंची कूद, रिले रेस आदि अनेक प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। अंत में मुख्य अतिथि द्वारा विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। चारों सदनों में विजेता शिवाजी सदन को ट्रॉफी प्रदान की गई। प्रथम उपविजेता टैगोर सदन और द्वितीय उपविजेता रमन सदन को भी ट्रॉफी प्रदान की गई। विद्यालय की खेल शिक्षिका आशिमा और खेल प्रशिक्षक भूमिश पाठक के निर्देशन में वार्षिक खेल दिवस सम्पन्न हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें