बिलासपुर में कुबड़िया पीर वध की लीला खेली गई
श्री कृष्ण लीला महोत्सव का 67वां वार्षिक आयोजन मोहल्ला कायस्थान में किया गया। इस दौरान कलाकारों ने कुबड़िया पीर वध और ब्रहमा स्तुति जैसी लीलाओं का मंचन किया। 26 सितंबर को कंस के पुतले का दहन होगा, साथ...
श्रीकृष्ण लीला मंचन के दौरान कलाकारों ने कुबड़िया पीर वध सहित आदि लीलाओं का सुंदर मंचन किया गया। नगर के मोहल्ला कायस्थान स्थित श्री कृष्ण लीला कमेटी के तत्वाधान में 67वां वार्षिक महोत्सव मनाया जा रहा है। इस दौरान कलाकारों द्वारा कुबड़िया पीर वध, ब्रहमा स्तुति आदि सुंदर लीलाओं का मंचन किया गया। इसके अलावा कलाकारों द्वारा विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। वहीं, कमेटी के संरक्षक संतोष कुमार जौहरी ने बताया कि 26 सितंबर दिन गुरुवार को कंस के पुतले का दहन किया जाएगा। जिसके चलते यहां पर मेले का भी आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर कमेटी के संरक्षक प्रमोद कुमार जौहरी, अध्यक्ष अशोक कुमार सक्सेना, डा. बलविन्द्र सिंह, राजीव जौहरी, सुनील गुप्ता, संजय कुमार जौहरी, स्वदेश कुमार सक्सेना, प्रशांत सक्सैना, रूपराम राठौर, प्यारेलाल सैनी, सुभाष रस्तोगी, दीपक सक्सेना, अमित सक्सेना सहित आदि लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।