Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़रामपुरAnnual Cultural Program by St Francis and St Mary High School Showcases Dazzling Dance Performances

सेंटमेरी स्कूल के वार्षिक उत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम

धनोरी के संत फ्रांसिस और सेंट मेरि हायर सेकेंड्री स्कूल ने वार्षिक कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें बच्चों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में राजस्थानी, पंजाबी, सेफगर्ल, हरियाणवी और भांगड़ा...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSun, 24 Nov 2024 01:49 AM
share Share

धनोरी के संत फ्रांसिस और सेंट मेरि हायर सेकेंड्री स्कूल की और से वार्षिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने मनमोहक नृत्यात्मक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मौजूद अभिभावकों का मनमोह लिया। शनिवार को स्वार रामपुर स्थित रोड पर संत फ्रांसिस जूनियर हाई स्कूल और सेंट मेरि हायर सैकेंड्री स्कूल की और से वार्षिक कार्यक्रम के समारोह में स्कूल के छोटे बड़े बच्चों ने राजस्थानी नृत्य, पंजाबी, सेफगर्ल, हरीयांवि सहित भाँगडा और विभिन्न नृत्यों के कार्यक्रम ग्रुप वाइज प्रस्तुत किये। प्रिंसिपल मन्छू, गुड़िया, समीना, रेणु, अजला, हिबा, तनवीर, नेहा, अनुष्का मेम सहित कमल आयुष, अशफाक, शादाब, नीरज, अदीब, अतीफ, संजय, नरेंद्र, संजय, तिवारी अमित, विशाल, नयन, सद्दाम और पीटीआई अमित सर आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें