सेंटमेरी स्कूल के वार्षिक उत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम
धनोरी के संत फ्रांसिस और सेंट मेरि हायर सेकेंड्री स्कूल ने वार्षिक कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें बच्चों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में राजस्थानी, पंजाबी, सेफगर्ल, हरियाणवी और भांगड़ा...
धनोरी के संत फ्रांसिस और सेंट मेरि हायर सेकेंड्री स्कूल की और से वार्षिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने मनमोहक नृत्यात्मक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मौजूद अभिभावकों का मनमोह लिया। शनिवार को स्वार रामपुर स्थित रोड पर संत फ्रांसिस जूनियर हाई स्कूल और सेंट मेरि हायर सैकेंड्री स्कूल की और से वार्षिक कार्यक्रम के समारोह में स्कूल के छोटे बड़े बच्चों ने राजस्थानी नृत्य, पंजाबी, सेफगर्ल, हरीयांवि सहित भाँगडा और विभिन्न नृत्यों के कार्यक्रम ग्रुप वाइज प्रस्तुत किये। प्रिंसिपल मन्छू, गुड़िया, समीना, रेणु, अजला, हिबा, तनवीर, नेहा, अनुष्का मेम सहित कमल आयुष, अशफाक, शादाब, नीरज, अदीब, अतीफ, संजय, नरेंद्र, संजय, तिवारी अमित, विशाल, नयन, सद्दाम और पीटीआई अमित सर आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।