Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़रामपुरAnganwadi Workers Demand Implementation of Gujarat High Court Order in UP

आईसीडीएस बचाओ सम्मेलन में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने भरी हुंकार

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं ने आईसीडीएस बचाओ आंदोलन में प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा। उन्होंने गुजरात हाईकोर्ट के आदेश को यूपी में लागू करने की मांग की। आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिका वेलफेयर...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरMon, 18 Nov 2024 01:18 AM
share Share

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं ने आईसीडीएस बचाओ, आंगनबाड़ी बचाओ आंदोलन में मांगों को लेकर आवाज बुलंद की। साथ ही गुजरात हाईकोर्ट का आदेश यूपी में भी लागू कराने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा। आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिका वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले आंगनबाड़ी कार्यकत्री और सहायिकाएं आईसीडीएस बचाओ, आंगनबाड़ी सम्मेलन में शामिल होने आंबेडकर पार्क पहुंची। उन्होंने अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद की। साथ की प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा। उसमें कहा है कि गुजरात हाईकोर्ट ने 30 अक्तूबर 2024 को जो फैसला सुनाया है उसे यूपी में भी लागू किया जाए। प्रदेश महासचिव शशिवाला ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार आंगनबाड़ी कर्मचारियों की उपेक्षा कर रही है। चेतावनी दी कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी उनका आंदोलन जारी रहेगा। स्कीम वर्कस आफ इंडिया कमलेश चहल, जिला अध्यक्ष मिथलेश चौधरी, बरेली जिला अध्यक्ष ओमवती गंगवार, सुषमा ठाकुर ने भी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की समस्याएं उठाईं। सम्मेलन में सर्व सम्मति से नई जिला कमेटी घोषित की गई। मिथलेश चौधरी अध्यक्ष, सुषमा ठाकुर उपाध्यक्ष और समीना बी सचिव चुनीं गईं। इस मौके पर सीमा राठौर, पूनम वर्मा, पूनम सागर, साक्षी राय, शिल्पी, सुमनजीत, सुषमा, आशा गंगवार, कमलेश गंगवार, वर्षा चौहान, संगीता रस्तोगी, गुलाब देवी, उषा देवी, आशा रानी, कविता, मंजू, हरपिंदर कौर, रंजना पूनम भी मौजूद रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें