Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़रामपुरAllegations of Rice Purchase Fraud in Rampur District

धान ख़रीद में फर्जीवाड़ा की शिकायत

बुधवार को अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के जिला अध्यक्ष आदेश शंखधार ने उपजिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र सौंपा। पत्र में धान ख़रीद में धांधली का आरोप लगाया गया है, जिसमें कुछ किसानों के नाम पर गन्ना उगाने...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरThu, 21 Nov 2024 12:08 AM
share Share

बुधवार को अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद रामपुर के जिला अध्यक्ष आदेश शंखधार ने उपजिलाधिकारी के नाम एक शिकायती पत्र तहसीलदार को सौंपा। जिसमें उन्होंने लिखा कि धान ख़रीद में धांधली शुरू हो गयी। उन्होंने कुछ किसानों के नाम भी लिखकर दिए गए हैं जिनके नाम पर थोड़ी सी ही भूमि है और वह उस भूमि में गन्ना की फ़सल उगा रहे हैं। तथा उनकी पर्चियां भी लगी हुई हैं। उसके बाद भी धान ख़रीद के नाम पर सैकड़ों कुंतल धान तौल कराकर सरकारी नियमों को ताक पर रखकर कार्य कर रहे हैं। जो कि पूरी तरह से ग़लत है। अगर सरकार को धान ख़रीद का लक्ष्य पूरा करना ही है तो वह सीधे तौर पर व्यापारियों से धान ख़रीद कर ले, लेकिन किसानों के नाम का सहारा लेकर इस प्रकार का कृत्य किया जाना अनुचित है। शिकायती पत्र पर भानु प्रताप सिंह गंगवार एवं जुगेंद्र सिंह के हस्ताक्षर हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें