मानपुर समिति के एमडी पर अभद्रता का आरोप, डीएम से शिकायत
Rampur News - मानपुर किसान सेवा सहकारी समिति के प्रबंध निदेशक पर अधिवक्ता मोहम्मद आसिफ ने अभद्र व्यवहार और उर्वरक पर अधिक पैसे वसूलने का आरोप लगाया है। उन्होंने डीएम को पत्र भेजकर जांच की मांग की है। एमडी ने आरोपों...
मानपुर किसान सेवा सहकारी समिति के प्रबंध निदेशक पर अधिवक्ता ने अभद्र व्यवहार किए जाने का आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत डीएम को पत्र भेजकर की है। पीड़ित अधिवक्ता ने मामले की जांचकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। नगर के मुख्य बाजार निवासी अधिवक्ता मोहम्मद आसिफ पुत्र अब्दुल हसन ने डीएम को भेजे गए पत्र में लिखा है कि मानपुर समिति के प्रबंध निदेशक का व्यवहार किसानों के प्रति अच्छा नहीं है। आरोप है कि एमडी उर्वरक पर निर्धारित से अधिक रुपये की वसूली कर रहे हैं। एमडी समिति पर देर से आते हैं और समय से पहले ही चले जाते हैं जिससे किसानों को दिक्कतें हो रही हैं। अधिवक्ता मोहम्मद आसिफ ने स्वयं को समिति का सदस्य बताते हुए उर्वरक की जानकारी लेनी चाहीं तब एमडी ने कमरे से बाहर निकाल दिया और अभद्रता करते हुए जेल भेजने की धमकी तक दे डाली। पूर्व में भी एमडी के दुर्व्यवहार और उर्वरक पर निर्धारित से अधिक मूल्य वसूली को लेकर किसानों ने समिति पर हंगामा किया था। पीड़ित अधिवक्ता ने डीएम से मामले में जांचकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। उधर, एमडी बांके खान ने बताया कि उनका किसी से कोई विवाद नहीं हुआ है। समिति पर खाद उपलब्ध है किसानों को जरूरत के अनुसार खाद दिया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।