क्षत्रिय महासभा ने वृक्षारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
Rampur News - अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने रामपुर में अप्रैल कूल दिवस मनाते हुए वृक्षारोपण किया। सभी पदाधिकारियों ने शिव मंदिर प्रांगण में पहुंचकर पौधे लगाए और संस्कृति को सहेजने का संदेश दिया। इस अवसर पर प्रदेश...

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा जनपद रामपुर के तत्वाधान में मंगलवार को अप्रैल कूल दिवस मनाया गया। सभी पदाधिकारियों ने केदार एनक्लेव टिकटगंज में क्षत्रिय महासभा के कार्यालय के सामने शिव मंदिर प्रांगण में पहुंच कर वृक्षारोपण किया और ये संदेश देने का प्रयास किया कि हमारी संस्कृति अत्यंत पुरातन और भव्य होने के साथ अत्यंत महत्वपूर्ण है। जिसे हमें हर संभव प्रयास से सहेज कर रखना है ताकि आने वाले भविष्य में देश को विश्व गुरु का स्थान दोबारा प्राप्त हो सके। वृक्षारोपण के लिए खुशबू नर्सरी के प्रोपराइटर विक्की चौहान ने पौधे उपलब्ध कराए थे। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष पश्चिमी देवेंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह, नगर अध्यक्ष ओमवीर सिंह, धर्मपाल तोमर, युवा जिलाध्यक्ष अतुल कुमार सिंह, युवा महामंत्री राकेश सिंह, अमित भदौरिया, मुकेश, आशीष सिंह, उमेश सिंह, प्रशांत सिंह अनुज, शौर्य प्रताप आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।