जमातुल कुरैश ने सात जोड़ों का कराया निकाह
ऑल इंडिया जमातुल कुरैश ने बिना दहेज के सात जोड़ों का निकाह कराया। शुक्रवार को घेर मर्दान खां की मस्जिद में उलेमाओं ने निकाह की रस्म अदा की। इस कार्यक्रम में दूल्हों के लिए दुआ की गई और गरीब लड़कियों...
ऑल इंडिया जमातुल कुरैश की ओर से सात जोड़ों को निकाह कराया। मेहर की अदायगी भी की गई। घेर मर्दान खां में उलमा ने कार्यक्रम में जोड़ों का निकाह पढ़ाया। बिना दहेज शादी की रस्म अदायगी की गई। साथ ही उलमा ने दुआ भी कराई। शुक्रवार को जुमे की नमाज़ के बाद दोपहर 3 बजे ऑल इंडिया जमातुल कुरेश की ओर से घेर मरदान खान स्तिथ मस्जिद में उलेमाओं ने इज्तिमाई निकाह कार्यक्रम में क्षेत्र के सात दूल्हों को निकाह पढ़ाया और बिना दान दहेज लिए आदी रस्मो को दरकिनार रखते हुए कुबूलियत के साथ गवाहों की मौजूदगी में निकाह नामा पर हस्ताक्षर करा कर निकाह की सुन्नत को अदा कराया। इस दौरान उलेमाओं ने दुनिया के रीती रिवाज से अलग हटकर इस्लाम की सुन्नत को अदा करने का बयान फ़रमाया और सबसे गरीबों की लड़कियों के हक़ में बेहतरी की अपील की। दूल्हा-दुल्हन की शुरू होने वाली नई जिंदगी के साथ उलेमाओं ने बीमारों के लिए सेहत के अलावा मुल्क और सूबे में अमनो अमान के लिये दुआ कराई। कार्यक्रम के अंत मे मस्जिद में मौजूद बिरादरी की भीड़ ने नेक काम की सरहाना करते हुए सबको मुबारक बाद दी और दूल्हों को गले लगाकर दुआओं से नवाजा। इस दौरान जमातुल कुरेश के पदाधिकारी चौधरी जावेद कुरेशी ने संयुक्त रूप से कराए जा रही शादियों के बारे में बताते हुए कहा कि हर वर्ष के नवम्बर माह में इस माह भी घेर मरदान खान में इज्तेमाई शादी का आयोजन करा कर क्षेत्र के सात नौजवानों को बिना दान दहेज लिए उनका निकाह कराया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।