सत्ता में आते ही आजम पर दर्ज झूठे मुकदमें खत्म कराएंगे : अखिलेश
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि उनकी पार्टी सत्ता में आने पर आजम खां पर लगे झूठे मुकदमे खत्म करेगी। उन्होंने रामपुर में आजम परिवार से मिलने के बाद मीडिया को बताया कि पूरी समाजवादी...
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि सत्ता में आने पर आजम खां पर लगे झूठे मुकदमे खत्म किए जाएंगे। वह सोमवार को रामपुर में आजम परिवार से मिलने के बाद मीडिया से मुखातिब हुए। सोमवार की दोपहर बाद रामपुर आए सपा मुखिया अखिलेश यादव ने जेल रोड स्थित आजम खां के आवास पर पहुंचकर उनकी पत्नी डॉक्टर तजीन फात्मा और बेटे अदीब आजम से मुलाकात की। करीब आधे घंटे की मुलाकात के बाद वह बाहर निकलते और मीडिया से भी बात की। कहा कि संविधान बचाने की लड़ाई जारी है और यह लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक भाजपा लखनऊ और दिल्ली से नहीं हटा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पूरी समाजवादी पार्टी आजम खां के साथ है। हमें पूरी उम्मीद है की अदालत से इंसाफ मिलेगा। क्योंकि, आजम खां साहब पर जो मुकदमें दर्ज किए गए हैं, सबको पता है कि मुकदमें झूठे हैं, सपा सरकार में आते ही ये फर्जी मुकदमें खत्म करेगी। इस दौरान उनके साथ सांसद मौलाना मोहिब्बुल्लाह नदवी, मुरादाबाद की सांसद रुचिवीरा और विधायक नसीर खां भी रहे। उधर, आजम खां की पत्नी एवं पूर्व सांसद डाक्टर तजीन फात्मा ने बताया कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने हमारे यहां आकर परिवार का हालचाल जाना। मोहिब्बुल्लाह नदवी के बारे में पूछने पर तजीन फात्मा ने कहा कि वह मेरे घर मेरी बजह से नहीं अखिलेश यादव जी के साथ आए थे। इस दौरान अदीब आजम, ओमेंद्र सिंह चौहान, शानी खां, हरज्ञान सिंह यादव आदि मौजूद रहे।
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी तीन बजे हेलीकॉप्टर से जौहर यूनिवर्सिटी पहुंचे वहां पर उनका गर्म जोशी से स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में जिलाध्यक्ष अजय सागर, आसिम राजा, आसिम ख़ान, अमरजीत सिंह ओमेंद्र चौहान, अमित शर्मा, प्रमोद गनवार, चेयरमैन सैफनी फैजान खां, विजय कुमार सिंह पूर्व विधायक, वसीम खां चेयरमैन शाहबाद, नबी अहमद, अमरीश पटेल, जावेद खां आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।