मसवासी में उप कृषि निदेशक ने की छापेमारी
Rampur News - उप कृषि निदेशक शैलेंद्र कुमार ने नगर में खाद बीज की दुकानों पर छापामार कार्रवाई की। अधिकारियों की टीम को देखकर कई दुकानदार अपनी दुकानों को बंद कर भाग गए। इस दौरान दो दुकानों से पेस्टीसाइड के नमूने...
उप कृषि निदेशक ने नगर में खाद बीज की दुकानों पर औचक छापामार कार्रवाई की। अधिकारियों की टीम को देख खाद बीज व पेस्टीसाइड की बिक्री करने वाले कई दुकानदार अपनी दुकानों के शटर गिराकर भाग खड़े हुए। शुक्रवार की दोपहर उप कृषि निदेशक शैलेंद्र कुमार ने टीम के साथ नगर में औचक छापेमार अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने नगर की दो दुकानों से पेस्टीसाइड के सैंपल सील कर जांच के लिए भेजे हैं। वहीं, विभागीय कार्रवाई देख नगर व क्षेत्र में बिना लाइसेंस ऊंचे दामों पर पेस्टीसाइड की बिक्री करने वालों में खलबली मच गई। कई दुकानदार अपनी दुकानों को बंद कर भाग खड़े हुए। इसके बावजूद टीम नगर की दो दुकानों से पेस्टीसाइड दवाओं के नमूने सील कर अपने साथ ले गई। जानकारी पर उप कृषि निदेशक शैलेंद्र कुमार ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार अभियान के अंतर्गत छापामार कार्रवाई की गई है। नगर के शिव खाद भंडार व सैनी फर्टिलाइजर से पेस्टीसाइड के सैंपल जांच के लिए भेजे हैं। इस दौरान जो दुकानें बंद मिली हैं उनके लाइसेंस रद्द करने की संस्तुति की गई है। कार्रवाई से नगर में खलबली मची हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।