कब्र से महीने भर बाद शव निकलवाकर पोस्टमार्टम को भेजा, जानें क्या है मामला
Rampur News - एक माह पूर्व बुग्गी से दबकर हुई मजदूर की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। मामले को लेकर मृतक के भाई ने हत्या का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत उच्च...
सैफनी (रामपुर)। हिन्दुस्तान संवाद
एक माह पूर्व बुग्गी से दबकर हुई मजदूर की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। मामले को लेकर मृतक के भाई ने हत्या का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत उच्च अधिकाररियों से की थी। इस पर गुरुवार की शाम एसडीएम की मौजूदगी में पुलिस ने करीब एक माह के बाद मृतक के शव को कब्र से बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं, शव को निकलवाने की सूचना पर काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ भी कब्रिस्तान के पास जमा हो गयी।
चौकी क्षेत्र के भजनपुर गांव में रहने वाले उरमानी की 10 जनवरी को मौत हो गयी थी। मृतक एक भट्ठे पर बुग्गी से ईंटे ढोने का काम करता था। उस समय मृतक की पत्नी और घर पर मौजूद अन्य लोगों बताया था कि भट्ठे पर जाते समय बुग्गी(घोड़ा-तांगा) पलट गयी और उसके नीचे दबने से उरमानी की मौत हो गयी। उसी दिन मृतक के शव को सुपुर्देखाक कर दिया गया था। घटना के समय मृतक का एक भाई मेहंदी हसन मेहनत-मजदूरी करने के लिए मध्यप्रदेश गया हुआ था। जब उसे घटना की सूचना मिली तो वह अपने भाई के दसवें की रस्म पर गांव पहुंचा। लोगों की सुगबुगाहट से उसे भनक लगी कि उसके भाई की मौत बुग्गी से दबकर हादसे में नहीं बल्कि एक सोची समझी साजिश और षणयंत्र रचकर उसकी हत्या की गयी थी।
लोगों ने उसे यह भी बताया कि शव को नहलाते वक्त उसके मुंह में ठूंसा गया कपड़ा बाहर निकला और उसके शरीर पर चोटों के निशान थे। जिस पर मृतक के भाई का शक यकीन में बदल गया। इस पर उसने 29 जनवरी को मृतक की पत्नी रेशमा और बहनोई सलीम आदि के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत डीएम और एसपी से की। मामले को लेकर उच्च अधिकारियों के आदेश पर शाम पुलिस ने एसडीएम की मौजूदगी में भजनपुर गांव के कब्रिस्तान पहुंच क्रब को खुदवाकर शव बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शव निकालते समय शिकायतकर्ता सहित मृतक के अन्य परिजन भी मौके पर मौजूद रहे।
मृतक के भाई मेहंदी हसन ने डीएम साहब से शिकायत की थी कि उसके भाई की हत्या की गयी थी। डीएम साहब के आदेश पर शव को कब्र से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
राकेश कुमार गुप्ता, एसडीएम, शाहबाद
मृतक के भाई ने अपने कुछ सगे-संबंधियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए शिकायत की थी। मृतक के शव को निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
श्रीकांत प्रजापति, सीओ, मिलक
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।