Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़रामपुरAdmission Deadline Extended for Government ITIs - Apply by October 30

आईटीआई में पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर बढ़ी प्रवेश तिथि

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में दाखिले की अंतिम तिथि 30 अक्तूबर तक बढ़ा दी गई है। पंजीकरण एक दिन पहले तक किया जाएगा। सभी योग्य अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। दाखिले की प्रक्रिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSun, 20 Oct 2024 12:36 AM
share Share

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में दाखिले के लिए अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। अब राजकीय आईटीआई में खाली सीटों पर 30 अक्तूबर तक दाखिले होंगे। इसके लिए एक दिन पहले तक पंजीकरण किया जाएगा। दाखिले की न्यूनतम अर्हता रखने वाला कोई भी अभ्यर्थी अब प्रवेश ले सकेगा। संस्थानों में पहले आओ, पहले पाओ की तर्ज पर दाखिला देने की रणनीति अपनाई गई है। कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय से मिली अनुमति मिलने के बाद प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़ाई गई है। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य ने बताया कि रामपुर,महिला,बिलासपुर,शाहबाद,स्वार में चतुर्थ चरण प्रवेश के बाद अवशेष सीटों की सूचना जनपदवार,संस्थानवार,व्यवसयवार,पाटयक्रमवार परिषद की वेबसाइट पर उपलब्ध है। परिषद के द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में पहले आओ पहले पाओ के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें