ईद पर प्रशासन जिलेभर में कराए सफ़ाई और सेनेटाइज़ेशन
Rampur News - आप प्रदेश उपाध्यक्ष फ़ैसल खान लाला ने अपर ज़िला अधिकारी से जनपद में साफ़ सफ़ाई तथा सेनेटाइज़ेशन कराने की मांग की...
आप प्रदेश उपाध्यक्ष फ़ैसल खान लाला ने अपर ज़िला अधिकारी से जनपद में साफ़ सफ़ाई तथा सेनेटाइज़ेशन कराने की मांग की है। एडीएम को लिखे पत्र में कहा गया है कि आगामी कुछ दिनों में ईद का त्यौहार आने वाला है। जिसके मद्देनज़र जनपद में अलग-अलग इलाकों में मस्जिदों के आस-पास साफ सफाई की व्यवस्था कराया जाना बेहद ज़रूरी है। कोरोना महामारी के चलते काशीराम कॉलोनी, आसरा कॉलोनी अन्य बस्तियों, धार्मिक स्थलों सहित ग्रामीण इलाकों में भी साफ़ सफाई के साथ-साथ सेनेटाइज़ेशन का काम कराना कराया जाए। उन्होंने प्रभारी नगर पालिका से जनपद की नगर पालिकाओं, नगर पंचायतों में सफाई के साथ-साथ सेनेटाइज़ेशन कराने के लिए निर्देशित करने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।