Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़रामपुरADM Takes Action Against Absent Sanitation Workers in School Inspections

गांव और प्राथमिक विद्यालयों में गंदगी देख एसडीएम खफा

एडीएम ने प्राथमिक विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान चार विद्यालयों में गंदगी देखकर सफाई कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की रिपोर्ट भेजी। एसडीएम हिमांशु उपाध्याय ने बताया कि गांवों में सफाई कर्मचारी लंबे समय...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरThu, 19 Sep 2024 08:13 PM
share Share

प्राथमिक विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान चार विद्यालयों में गंदगी पसरी देख एडीएम भड़क उठे। उन्होंने सफाई कर्मियों के नदारद रहने पर उनके विरुद्ध कार्रवाई के लिए रिपोर्ट भेजी। एसडीएम हिमांशु उपाध्याय ने बताया कि उनके द्वारा तहसील के गांव नगरियां कलां, कुर्थिया, स्थित प्राथमिक डोहरिया और कोठा जागीर सहित आदि गांवों के प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान इन चारों गांवो में तैनात सफाई कर्मचारी पूरी तरह नदारद पाए गए। प्रधानाध्यापक, ग्राम प्रधान और ग्राम वासियों से भी सफाई के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई। जिस पर उन्होंने अवगत कराया कि सफाई कर्मचारी लंबे समय से गांव में सफाई के लिए नहीं आया। बाद में एसडीएम द्वारा इन गांवो में तैनात सफाई कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए रिपोर्ट भेजी गई। तहसीलदार निश्चय कुमार, नायब तहसीलदार राजेश कुमार, महेंद्र सिंह सहित आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख