गांव और प्राथमिक विद्यालयों में गंदगी देख एसडीएम खफा
एडीएम ने प्राथमिक विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान चार विद्यालयों में गंदगी देखकर सफाई कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की रिपोर्ट भेजी। एसडीएम हिमांशु उपाध्याय ने बताया कि गांवों में सफाई कर्मचारी लंबे समय...
प्राथमिक विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान चार विद्यालयों में गंदगी पसरी देख एडीएम भड़क उठे। उन्होंने सफाई कर्मियों के नदारद रहने पर उनके विरुद्ध कार्रवाई के लिए रिपोर्ट भेजी। एसडीएम हिमांशु उपाध्याय ने बताया कि उनके द्वारा तहसील के गांव नगरियां कलां, कुर्थिया, स्थित प्राथमिक डोहरिया और कोठा जागीर सहित आदि गांवों के प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान इन चारों गांवो में तैनात सफाई कर्मचारी पूरी तरह नदारद पाए गए। प्रधानाध्यापक, ग्राम प्रधान और ग्राम वासियों से भी सफाई के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई। जिस पर उन्होंने अवगत कराया कि सफाई कर्मचारी लंबे समय से गांव में सफाई के लिए नहीं आया। बाद में एसडीएम द्वारा इन गांवो में तैनात सफाई कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए रिपोर्ट भेजी गई। तहसीलदार निश्चय कुमार, नायब तहसीलदार राजेश कुमार, महेंद्र सिंह सहित आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।