Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़रामपुरADM Reviews Election Work and Inspects Polling Booths

एडीएम ने निर्वाचन कार्य को लेकर बैठक में दिए निर्देश

एडीएम ने निर्वाचन कार्य की समीक्षा की और घर-घर सत्यापन कर फार्म 6 व 8 का लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने खंड विकास कार्यालय में पांच पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया और पर्यवेक्षकों व बीएलओ को...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSun, 24 Nov 2024 01:45 AM
share Share

एडीएम ने निर्वाचन कार्य को लेकर समीक्षा की। साथ ही उन्होंने घर-घर सत्यापन कर फार्म 6 व 8 का लक्ष्य पूर्ण करने को निर्देशित किया। शनिवार को अपर जिलाधिकारी हेम सिंह ने खंड विकास कार्यालय, राजकीय इंटर कालेज में स्थापित पांच पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया और वहां चल रहे निर्वाचन कार्य का जायजा लिया। एडीएम ने कहा कि शासन की ओर से कार्य में लगाए गए पर्यवेक्षक और बीएलओ अपनी ड्यूटी को पूरी ईमानदारी के साथ निर्वाहन करें। इस मौके पर एसडीएम अनुराग सिंह, तहसीलदार निश्चय कुमार, खंड विकास अधिकारी राजेश कुमार सहित आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें