Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsAbdullah Azam s PAN Card Case Adjourned Hearing Set for February 20

अब्दुल्ला के दो पैन कार्ड मामले में नहीं पहुंचा रिकार्ड

Rampur News - रामपुर में हरदोई जेल में बंद सपा नेता आजम खां के बेटे पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम के दो पैन कार्ड मामले की सुनवाई नहीं हो सकी। मामले की अगली सुनवाई 20 फरवरी को होगी। झूठा शपथ पत्र देने के मामले में...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरFri, 7 Feb 2025 02:08 AM
share Share
Follow Us on
अब्दुल्ला के दो पैन कार्ड मामले में नहीं पहुंचा रिकार्ड

रामपुर। हरदोई जेल में बंद सपा नेता आजम खां के बेटे पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम के दो पैन कार्ड मामले में रिकार्ड नहीं पहुंचा, जिस पर इस मामले की सुनवाई नहीं हो सकी। अब इस मामले की सुनवाई बीस फरवरी को होगी। वहीं, दूसरी ओर झूठा शपथ पत्र देने के मामले में एफआईआर लेखक की गवाही पूरी हो गई। पैन कार्ड का यह मामला एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट ट्रायल कोर्ट में विचाराधीन है। इस मामले में अब्दुल्ला आजम के साथ ही सपा नेता आजम खां को भी आरोपी बनाया गया है। यह मामला शहर विधायक आकाश सक्सेना ने वर्ष 2019 में सिविल लाइंस थाने में दर्ज कराया था। पुलिस इस मामले की चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। वहीं दूसरी ओर स्वार थाने में अब्दुल्ला आजम के खिलाफ दर्ज झूठा शपथ पत्र दाखिल करने के मामले में बृहस्पतिवार को एफआईआर लेखक कुलदीप कुमार ने अपने बयान दर्ज कराए। अब्दुल्ला के अधिवक्ता ने उनसे जिरह की जो कि पूरी हो गई। इस मामले की अगली सुनवाई 20 फरवरी को होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें