आम आदमी पार्टी ने एडीएम को सौंपा ज्ञापन
Rampur News - आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता फैसल खान लाला के नेतृत्व में दुकानदारों ने कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि राम-रहीम पुल के नीचे 40 से अधिक दुकानों को प्रशासन ने तोड़ दिया है। ये दुकानदार 40...

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता फ़ैसल खान लाला के नेतृत्व में कई सभासदों और दुकानदारों ने कलेक्ट्रेट में एडीएम हेम सिंह को ज्ञापन सौंपा, साथ ही नगर पालिका अध्यक्ष सना खानम से भी दुकानदारों ने मुलाक़ात कर ज्ञापन दिया। आम आदमी पार्टी ने ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि राम-रहीम पुल के नीचे 40 से अधिक दुकानों को प्रशासन द्वारा रातों-रात तोड़ दिया गया। जबकि उपरोक्त दुकानदार लगभग 40 सालों से रामपुर नगर पालिका के किराएदार थे और नियमित रूप से अपना किराया नगर पालिका में जमा करते आ रहे थे ऐसे में भाजपा नेताओं के दबाव में सड़क चौड़ीकरण के नाम पर दुकानों को तोड़ा गया है।
नगर पालिका द्वारा बनाई गई दुकानों को ही खुद नगर पालिका प्रशासन अवैध बताकर तोड़ रहा है तो फिर आम जनता कैसे सरकार पर भरोसा करेगी। आम आदमी पार्टी यह माँग करती है कि रामपुर नगर पालिका शीघ्रता के साथ उजाड़े गए दुकानदरों को चिन्हित कर मीना बाज़ार, नगर पालिका कंपाउंड में निर्माणाधीन दुकाने या नगर पालिका की किसी अन्य ज़मीन पर तुरंत दुकाने बनाकर पीड़ितों को मुफ्त दुकाने दे। पालिका अध्यक्ष ने भरोसा दिलाया है कि दस दिन के अंदर तत्काल प्रभाव से बोर्ड की मीटिंग बुलाकर नगर पालिका की किसी अन्य ज़मीन पर दुकाने बनाने का प्रस्ताव पारित कर दुकानें बनाई जाएंगी और उजाड़े गए लोगों को चिन्हित कर उन्हें दुकाने दी जाएंगी। इस मौके पर सभासद दल के नेता मौहम्मद ज़फ़र, सरफराज़ अली उर्फ गुड्डू,आरिफ सिकंदर , मशकूर खां, इमरान खां,समीना बी, रज़िया बी,डा० नाज़, खदीजा,आयुष जौहरी,अब्दुल समद, ज़ाकिर अली,अरहम खां, अल्तमश यासीन,अल्तमश खां,वाहिद अली, मुकेश यादव, महेश सैनी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।