Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur News84-Hour IT Raid on Rana Group s Karimganj Sugar Mill Key Officials Detained

84 घंटे में जांच पूरी कर लौटी आईटी अफसरों की टीम

Rampur News - राणा ग्रुप की करीमगंज चीनी मिल पर 84 घंटे तक आयकर विभाग की रेड चली। जांच में तीन प्रमुख पदाधिकारियों को कस्टडी में लिया गया और कंप्यूटर डेटा व कागजी रिकार्ड जब्त किया गया। हालाँकि, जांच के दौरान कोई...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSun, 9 Feb 2025 08:54 PM
share Share
Follow Us on
84 घंटे में जांच पूरी कर लौटी आईटी अफसरों की टीम

राणा ग्रुप की करीमगंज चीनी मिल पर चल रही आईटी की रेड 84 घंटे तक लगातार चली। जांच पूरी होने के बाद रविवार शाम दस गाड़ियों से टीम बिलारी की तरफ रवाना हो गई। सूत्रों ने बताया कि अंतिम दौर में टीम ने तीन प्रमुख पदाधिकारियों को ही कस्टडी में रखकर सख्त इंक्वायरी की। जब्त रिकार्ड की फाइल तैयार कराकर उनसे दस्तखत भी कराकर टीम साथ ले गई। कपूरथला पंजाब के कांग्रेस विधायक राणा गुरजीत सिंह की चीन मिल पर गुरुवार सुबह छह बजे आईटी ने रेड मारी थी। रेड लगते ही पूरे परिसर को पैरामिलिट्री फोर्स ने कब्जे में ले लिया। जांच के चार दिनों तक यही हालात रहे कि गन्ना किसानों को छोड़कर बाहरी लोगों का प्रवेश पूरी तरह रोक दिया गया। रविवार शाम करीब छह बजे पूरे चौरासी घंटों के बाद टीम जांच पूरी कर चली गई। सूत्रों के अनुसार टीम ने अंतिम दाैर की जांच में टीम ने सभी मिल कर्मियों को छोड़ दिया। सिर्फ सेल्स, एकाउंट और गन्ना विभाग के प्रमुखों को कस्टडी में रखा। जितना कंप्यूटर डेटा और कागजी रिकार्ड कब्जे में लिया था, टीम ने उसकी फाइल तैयार कर तीनों विभागों के प्रमुखों के उस पर दस्तखत भी करा लिए।

पदाधिकारी के भागने से बढ़ी सख्ती:

सूत्र के मुताबिक दो दिन पहले टीम ने राणा ग्रुप के एक पदाधिकारी को बिलारी में पकड़ लिया था। वह पदाधिकारी नहाने के बहाने वहां से भाग निकला। जिसके बाद से आयकर टीम की सख्ती ज्यादा हो गई। शुक्रवार रात में टीम ने पूछताछ में काफी सख्ती बरती है।

84 घंटे बाद भी कोई पुख्ता जानकारी नहीं:

टीम ने गोपनीयता का खास ध्यान रखा है। आईटी की जांच को शनिवार शाम छह बजे 84 घंटे बाद टीम बेशक वापस लौट गई, लेकिन टीम को जांच में क्या मिला, इस बारे में कोई जानकारी फिलहाल नहीं हो सकी है। हालांकि इतनी लंबी जांच अपने आप में काफी कुछ कह रही है। मिल कर्मी खुले तौर पर कुछ भी कहने से बच रहे हैं। उनका सीधा कहना है कि अंदर जहां पूछताछ चल रही थी, उस हिस्से के आसपास भी नाकेबंदी थी। उन्हें ही जांच के बारे में कुछ पता नहीं चल पाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें