Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़रामपुर60 new infected including SP leader 39 s family and revenue workers

सपा नेता के परिजन और राजस्व कर्मी समेत 60 नए संक्रमित

जिले में कोरोना की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है। पिछले चौबीस घंटे में एक बार फिर 60 केस सामने आए हैं। इस बीच राहत की बात यह है कि अब तक के...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSun, 18 April 2021 03:15 AM
share Share

जिले में कोरोना की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है। पिछले चौबीस घंटे में एक बार फिर 60 केस सामने आए हैं। इस बीच राहत की बात यह है कि अब तक के सबसे ज्यादा 54 मरीज स्वस्थ्य होकर वापस घर चले गए हैं। इस तरह जिले में एक्टिव केस की संख्या 518 पहुंच गई है। संक्रमितों में सपा नेता के परिवार के दो सदस्यों के साथ ही राजस्व व बैंक कर्मी भी शामिल हैं।

कोरोना का ग्राफ कम होने का नाम नहीं ले रहा है। दूसरी लहर में हर रोज नए रिकार्ड बन रहे हैं। पिछले चौबीस घंटे में ही 60 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जो रिपोर्ट जारी की गई उसके अनुसार शुक्रवार को कराए गए एंटीजन टेस्ट व ट्रनेट मशीन के रिजल्ट सामने आए हैं,जिसमें साठ लोगों के संक्रमित होने की बात सामने आई है। आरटीपीसीआर की रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को नहीं मिली है। संक्रमितों में शाहबाद तहसील में तैनात तीन तहसील कर्मी, स्टेट बैंक कालोनी में तैनात कर्मचारी के साथ ही सपा नेता के दो परिजन के साथ ही मुरादाबाद के एक अंग्रेजी मीडियम स्कूल में तैनात शिक्षिका भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इस बीच पिछले चौबीस घंटे में 54 रोगियों को डिस्चार्ज किया गया है। रामपुर में अब एक्टिव केस की संख्या बढ़कर अब 518 हो गई है। इस तरह रामपुर में अब तक 6352 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। पिछले चौबीस घंटे में 667 सैंपल जांच के लिए लैब भेजे गए हैं।

----------------------------------------

यहां मिले कोरोना संक्रमित

------------------

नैनीताल रोड, बुलंद बंगला, ज्वाला नगर, स्टेट बैंक कालोनी, राजद्वारा, खारीकुंआ, साईं विहार, शाहबाद तहसील, बरेली गेट, पुरानी आवास विकास कालोनी, बाग छोटे साहब, मीठाकुंआ, डायमंड सिनेमा रोड, शिवापुरम, कुतुब मियां, विक्रमपुर, पनवड़िया, धनोरी स्वार।

-----------------

रामपुर में कोरोना पर नजर

पिछले चौबीस घंटे में कुल संक्रमित---60

एक्टिव केस की संख्या- 518

अब तक कुल मौतें----------63

कुल संक्रमित हुए-----6352

अब तक ठीक हुए-5771

चौबीस घंटे में सैपलिंग-----667

-------------------------------------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें