Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur News59 46 percent voting in Shahabad and Swar

शाहबाद और स्वार में 59.46 फीसदी मतदान

Rampur News - तीन बूथों पर शांतिपूर्ण ढंग से से मतदान हुआ संपन्नवस्थाओं का जायजा लिया। चुनाव आयोग के आदेश पर शाहबाद के सूरजपुर व सूपा और स्वार के मिलक मुफ्ती...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरWed, 21 April 2021 11:01 PM
share Share
Follow Us on

शाहबाद और स्वार क्षेत्र के तीन बूथों पर बुधवार को शांतिपूर्ण ढंग से पुर्नमतदान संपन्न हो गया। इस दौरान 59.46 फीसदी लोगों ने अपने मत का प्रयोग किया। मतदान के बाद मतपेटिकाओं को सील कर दिया गया और उनको स्ट्रांग रूम में रखवा दिया। इस दौरान अफसरों ने भी व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

चुनाव आयोग के आदेश पर शाहबाद के सूरजपुर व सूपा और स्वार के मिलक मुफ्ती मतदान केंद्र के तीन बूथों पर जिला पंचायत सदस्य के दूसरे वार्ड के सदस्य के बैलेट पेपर बांटने की शिकायत पर पुर्नमतदान के आदेश दिए थे। इस आदेश के बाद बुधवार को तीनों बूथों पर बुधवार को शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हुआ। आयोग के आदेश पर शाहबाद के सूरजपुर गांव के जूनियर बेसिक स्कूल के बूथ संख्या 69 और सूपा के बूथ संख्या 70 और स्वार के मिलक मुफ्ती प्राथमिक विद्यालय के बूथ संख्या 380 पर मतदान के लिए सुबह से ही भीड़ लगी रही। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी जेपी गुप्ता ने भी स्वार क्षेत्र के मतदान केंद्र का जायजा लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। दिन भर चली वोटिंग के दौरान तीनों बूथों पर 59.46 फीसदी मतदान हुआ। उनके अनुसार स्वार में 64.79 फीसदी मतदान हुआ,जबकि शाहबाद में 57.08 फीसदी मतदान हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें