Ramjilal Suman said PM took the decision on India Pakistan ceasefire under US pressure भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर भड़के रामजीलाल सुमन, बोले- मोदी ने अमेरिका के दबाव में लिया फैसला, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsRamjilal Suman said PM took the decision on India Pakistan ceasefire under US pressure

भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर भड़के रामजीलाल सुमन, बोले- मोदी ने अमेरिका के दबाव में लिया फैसला

सपा सांसद रामजीलाल सुमन भारत-पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर के फैसले पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका के दबाव में सीजफायर का फैसला लिया है, क्योंकि अमेरिका ने भारत के साथ व्यापार खत्म करने की धमकी दी थी।

Pawan Kumar Sharma हाथरसTue, 13 May 2025 08:44 PM
share Share
Follow Us on
भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर भड़के रामजीलाल सुमन, बोले- मोदी ने अमेरिका के दबाव में लिया फैसला

सपा सांसद रामजीलाल सुमन भारत-पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर के फैसले पर खूब भड़के। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने अमेरिका के दबाव में सीजफायर का फैसला लिया है, क्योंकि अमेरिका ने भारत के साथ व्यापार खत्म करने की धमकी दी थी। मंगलवार को सपा सांसद रामजीलाल सुमन मुरसान के गांव खुटीपुरी में मृतक बच्चे के परिजनों से मिले। उन्हें सांत्वना दी और उसके बाद मुरसान नगर पंचायत कार्यालय आ गये। यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत की।

सपा सांसद ने कहा कि जब जम्मू कश्मीर से धारा 370 खत्म की और नोटबंदी की तब सरकार ने कहा था कि आतंकवाद की पूरी तरह से कमर तोड़ दी गई है। अगर आंतकवाद की कमर टूट चुकी थी तो फिर पहलगाम में आतंकी घटना कैसे हुई। इसकी जिम्मेदारी आखिर कौन लेगा। उन्होंने कहा कि सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीजफायर पर 22 मिनट का भाषण दिया। आखिर प्रधानमंत्री किसको बेवकूफ बना रहे हैं। देश की जनता अब बेवकूफ बनने वाली नहीं है। सरकार ने अमेरिका के दबाव में सीजफायर का निर्णय लिया है। अमेरिका ने स्पष्ट रूप से कहा कि यदि सीजफायर नहीं किया तो वह अपने व्यापारिक रिश्ते खत्म कर देंगे। ऐसे में सीजफायर का यह निर्णय दबाव में लिया है। स्वेच्छा से लिया हुआ निर्णय नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की बात पर इस देश में कोई विश्वास करने को तैयार नहीं है। भाजपा में झूठों की जमात है।

ये भी पढ़ें:मस्जिद को खुद ही तोड़ने लगे मुस्लिम समुदाय के लोग, पट्टे की जमीन पर बना था
ये भी पढ़ें:हवा भी मुड़कर चलते हैं, मेरा नाम…पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष की पिटाई, वीडियो वायरल

प्रदेश में अपराधों की बाढ़ से हर वर्ग प्रभावित

सपा सांसद ने प्रदेश सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि प्रदेश में अपराधों की बाढ़ आई हुई है। वैसे तो इससे समाज का हर वर्ग प्रभावित है लेकिन दलित समाज पर ज्यादा अत्याचार हो रहे हैं। उन्होंने मुरसान के गांव खुटीपुरी में एक दलित बच्चे की हत्या की घटना का भी जिक्र करते हुए कहा कि इस तरह के अपराधों पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाना चाहिए। सपा सांसद ने कहा कि पिछले दिनों उनके काफिले पर हमला हुआ। आगरा में पुलिस प्रशासन ने उन्हें बाहर नहीं जाने दिया, लेकिन जहां-जहां भी दलितों पर अत्याचार होगा, वह जरूर जाएंगे। उनके इरादे कोई डिगा नहीं सकता और कोई भी ताकत उन्हें रोक नहीं सकती। इस मौके पर नगर पंचायत मुरसान के अध्यक्ष देशराज सिंह, सपा नेता बृजमोहन राही, लल्लन बाबू एडवोकेट मौजूद थे।

सीओ ने संभाली सुरक्षा व्यवस्था

सपा सांसद के आगमन को लेकर यहां पुलिस फोर्स काफी चौकन्ना रहा। पिछले दिनों अलीगढ़ में सपा सांसद के काफिले पर करणी सेना द्वारा हमला किया गया था। इसे लेकर उनकी सुरक्षा को लेकर पुलिस अलर्ट दिखाई दी। सादाबाद सीओ हिमान्शु माथुर ने सुरक्षा की कमान संभाली। वह गांव खुटीपुरी तक खुद साथ गए।

ये भी पढ़ें:यूपी में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का मनेगा जश्न, योगी सरकार निकालेगी तिरंगा यात्रा
ये भी पढ़ें:चोरी के आरोप में पड़ोसी ने किशोर को पीटा, आहत होकर लगा ली फांसी