Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Rain with thunder and lightning expected in UP for next three days alert issued

UP Weather: यूपी में अगले तीन दिन बारिश, गरज-चमक के साथ बरसेंगे मेघ, अलर्ट जारी

मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। अगले तीन दिन बारिश का भी अलर्ट जारी किया है। हिमालयी क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारणप्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना है। कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ मेघ बरसने की भी चेतावनी जारी की गई है।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तानWed, 26 Feb 2025 06:28 PM
share Share
Follow Us on
UP Weather: यूपी में अगले तीन दिन बारिश, गरज-चमक के साथ बरसेंगे मेघ, अलर्ट जारी

यूपी में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। सुबह और शाम के समय हल्के कोहरे की वजह से सर्दी महसूस हो रही है। वहीं, अब अगले तीन दिन बारिश का भी अलर्ट जारी किया है। हिमालयी क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। जिसके चलते प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना है। कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ मेघ बरसने की भी चेतावनी जारी की गई है।

वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव है। जिसके कारण यूपी में 27, 28 और 1 मार्च को बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं बारिश, गरज-चमक के साथ बौछारे पड़ने की संभावना है। पूर्वी यूपी में 28 और 1 मार्च को मेघगर्जन के साथ वज्रपात होने की संभावना है। यानी 28 और 1 को पश्चिमी और पूर्वी दोनों संभागों में बारिश होगी। 27 फरवरी को पश्चिमी यूपी के गाजियाबाद, नोएडा, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, अमरोहा, बागपत, मुजफ्फरनगर, शामली, बिजनौर, मेरठ समेत अन्य जिलों में एक से दो स्थानों पर बारिश हो सकती है।

वहीं, 28 फरवरी को प्रदेश के करीब 29 जिलों में बारिश के आसार हैं। शामली, हापुड़,हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं और जालौन में वज्रपात होने की संभावना व्यक्त की गई है। इसके बाद 2 मार्च से 4 मार्च तक मौसम फिर से शुष्क हो जाएगा। मौसम विभाग के अनुसार 27 फरवरी से 1 मार्च तक हल्की बारिश से लेकर गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं। हालांकि पूर्वी यूपी में बादल छाए रहने की उम्मीद है।

वाराणसी का तापमान सबसे अधिक

मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में सबसे कम तापमान फुरसतगंज और कानपुर का रह। वहीं, सबसे अधिक तापमान वाराणसी का रहा। जहां 30.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके बाद प्रयागराज और फतेहरपुर क्रमशः 29.9 डिग्री और 29.4 डिग्री रहा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें