Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Rain became disaster Jhansi water filled on road so drain was crossed by tying dead body tube video went viral

यूपी में बारिश बनी आफत, सड़क पर भरा पानी तो ट्यूब में शव बांधकर पार करवाया नाला, वीडियो वायरल

  • झांसी में 32 घंटे से लगातार हो रही बारिश इंसान ही नहीं मुर्दों के लिए भी आफत बन गई। शव लेकर आए एंबुलेंस चालक ने सड़क पर पानी भरा देखकर आगे जाने से मना कर दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने शव को एक ट्यूब में बांधा फिर उसे नाला पार करवाया।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, झांसीThu, 12 Sep 2024 02:37 PM
share Share

पिछले दो दिनों से यूपी के कई जिलों में बारिश की दौर जारी है। झांसी में भी 32 घंटे से लगातार बारिश हो रही है। कई जगह बारिश लोगों के लिए आफत बन गई। बारिश के चलते नाले-नालियां उफना गईं। कई शहरों में पानी सड़कों पर बहने लगा। इसके चलते लोगों का निकलना तक दूभर हो गया। सड़क पार करने के लिए लोगों ने कई तरीके अख्तियार किए। मोंठ में एक महिला की मौत के बाद शव लेकर आए एंबुलेंस चालक ने जब सड़क पर पानी बहते देखा तो उसने आगे जाने से ही मना कर दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने ट्यूब का सहारा लिया और कड़ी मशक्कत कर शव उसमें बांधकर कई फीट ऊपर बह रहे नाले से पार कराया।

दूसरे किनारे पर खड़े गमगीन परिजन शव आने का इंतजार करते थे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, हालांकि आपका अपना अखबार इसकी पुष्टि नहीं करता है। इमलिया निवासी धर्मजीत पाल की पत्नी कंठकुमारी काफी समय से बीमार चल रही थीं। झांसी स्थित प्राइवेट अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया था, जहां गुरुवार सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया। एंबुलेंस से शव लेकर गांव जौरा तक परिजन पहुंचे, जहां से घर तीन किमी दूर था। वहां तक पहुंचने के लिए नाला पार करना था पर नाला उफनाया हुआ था।

पानी का तेज बहाव देख चालक ने एंबुलेंस आगे ले जाने से मना कर दिया। इससे मृतक के परिजन परेशान हो गए। उन्होंने गांव में संपर्क किया तो आसपास के गोताखोरों को बुलाया गया। ट्यूब की व्यवस्था कर उसमें हवा भरकर शव को बांधा गया। इसके बाद गोताखोरों ने ट्यूब पर शव रस्सी से बांधा और खींचते हुए नाला पार कराया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें