Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़railways made big arrangements for the rush of passengers on diwali chhath ran more than 50 special trains

दीवाली और छठ पर यात्रियों की भीड़ को लेकर रेलवे का बड़ा इंतजाम, चलाईं 50 से अधिक स्पेशल ट्रेनें

  • दीवाली और छठ के त्योहार के लिए रेलवे ने 50 से अधिक स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है। दोनों त्‍योहारों के दौरान स्पेशल ट्रेनें आगरा कैंट, आगरा फोर्ट दोनों स्टेशनों से होकर गुजरेंगी। स्पेशल ट्रेन में सफर कर यात्री नियमित ट्रेनों में मिल रही वेटिंग के झंझट से मुक्त हो सकते हैं।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 22 Oct 2024 10:25 AM
share Share

Special Trains on festivals: दीवाली और छठ के त्योहार के लिए रेलवे ने 50 से अधिक स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है। दोनों त्योहारों के दौरान स्पेशल ट्रेनें आगरा कैंट और आगरा फोर्ट दोनों स्टेशनों से होकर गुजरेंगी। स्पेशल ट्रेन में सफर कर यात्री नियमित ट्रेनों में मिल रही वेटिंग के झंझट से मुक्त हो सकते हैं।

आगरा रेल मंडल की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि कुचुवेली-निजामुद्द़ीन स्पेशल ट्रेन 13 अक्तूबर से 1 दिसंबर तक प्रत्येक रविवार को, निजामुद्दीन-कुचुवेली स्पेशल ट्रेन 14 अक्तूबर से 2 दिसंबर तक सोमवार को, पुरी-निजामुद्दीन स्पेशल ट्रेन 12 अक्तूबर से 29 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को, निजामुद्दीन-पुरी स्पेशल ट्रेन 12 अक्तूबर से 30 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को चलेगी। आगरा कैंट-फारबिसगंज स्पेशल ट्रेन 4 अक्तूबर से 11 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को, फारबिसगंज-आगरा कैंट स्पेशल ट्रेन 5 अक्तूबर से 23 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार को, सिकंदराबाद-निजामुद्दीन स्पेशल ट्रेन 14 अक्तूबर से 11 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार को, निजामुद्दीन-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन 15 अक्तूबर से 12 नवंबर तक मंगलवार को, जबलपुर-श्रीमाता वैष्णा देवी कटरा स्पेशल ट्रेन 14 अक्तूबर से 28 अक्तूबर तक प्रत्येक सोमवार को, श्रीमाता वैष्णा देवी कटरा-जबलपुर स्पेशल ट्रेन 15 अक्तूबर से 29 अक्तूबर तक प्रत्येक बुधवार को, हुबली-योगनगरी ऋषिकेश स्पेशल ट्रेन 17 अक्तूबर से 6 नवंबर तक बुधवार को, योगनगरी ऋषिकेश-हुबली स्पेशल ट्रेन 17 अक्तूबर से 7 नवंबर तक गुरुवार को चलेगी। डॉ. अंबेडकर नगर स्टेशन मऊ-वैष्णा देवी कटरा स्पेशल ट्रेन 9 अक्तूबर से 30 नवंबर तक बुधवार-शनिवार-सोमवार को, श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-डॉ. अंबेडकर नगर स्टेशन मऊ स्पेशल ट्रेन 9 अक्तूबर से 2 दिसंबर तक बुधवार-शुक्रवार-सोमवार चलेगी।

आगरा फोर्ट से भी गुजरेंगी स्पेशल ट्रेन

अहमदाबाद-पटना स्पेशल ट्रेन 9 अक्तूबर से 1 जनवरी 2025 तक प्रत्येक बुधवार को, पटना-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन 10 अक्तूबर से 2 जनवरी 2025 तक प्रत्येक गुरुवार को, साबरमती-सीतामढ़ी स्पेशल ट्रेन 13 अक्तूबर से 1 दिसंबर तक प्रत्येक रविवार को, सीतामढ़ी-साबरमती स्पेशल ट्रेन 15 अक्तूबर से 3 दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार को, आसानसोल-खातीपुरा स्पेशल ट्रेन 9 अक्तूबर से 27 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार को, खातीपुरा-आसनसोल स्पेशल ट्रेन 9 अक्तूबर से 27 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार को, सियालदाह-वड़ोदरा स्पेशल ट्रेन 9 अक्तूबर से 27 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार को, वड़ोदरा-सियालदाह स्पेशल ट्रेन 11 अक्तूबर से 29 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को, मुंबई सेंट्रल-बनारस स्पेशल ट्रेन 17 अक्तूबर से 26 दिसंबर तक प्रत्येक गुरुवार को, बनारस-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन 19 अक्तूबर से 29 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को चलेगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें