Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़railway employee had 31 injuries on his body nine ribs were broken skin was torn seven places postmortem report reveals

रेल कर्मी के शरीर में 31 चोटें, नौ पसलियां टूटीं, सात जगह खाल भी उधड़ी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा

  • एक दिन पहले हमसफर एक्सप्रेस में बच्ची से छेड़खानी का विरोध करने पर रेलकर्मी की ट्रेन यात्रियों ने पिटाई कर दी। पिटाई से रेलकर्मी की मौत हो गई। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कई खुलासे हुए हैं।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, कानपुर, प्रमुख संवाददाता।Fri, 13 Sep 2024 05:25 PM
share Share

हमसफर एक्सप्रेस के एसी कोच में बच्ची के साथ छेड़छाड़ में रेलकर्मी प्रशांत कुमार की पिटाई से मौत के दूसरे दिन शुक्रवार को परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराया गया। प्रशांत के पूरे शरीर में 31 चोटें मिलीं। नौ पसलियां चकनाचूर थीं वहीं, सात जगह खाल भी उधड़ी हुई थी। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

जीआरपी प्रभारी ओमनारायण सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव लेकर अपने पैतृक गांव मुजफ्फरपुर थाना सकरा, समस्तपुर लेकर चले गए। परिजनों की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं की गई। परिजनों ने पुलिस को बताया कि प्रशांत मानसिक रूप से बीमार रहता था। कई बार उसका झगड़ा गांव और स्टाफ से भी हुआ है। प्रशांत वैसे तो शादीशुदा था पर उसकी हरकतों से आजिज होकर एक साल से उसकी पत्नी मायके में रहती थी। प्रशांत की चार साल की बेटी भी है। उधर, मजिस्ट्रेट और महिला सिपाहियों की मौजूदगी में बच्ची के बयान दर्ज किए गए हैं। इसकी रिपोर्ट बनाकर ही विवेचना जीआरपी ऐशबाग लखनऊ को ट्रांसफर कर दी गई है।

यह थी घटना

मंगलवार को रेलवे में चतुर्थ कर्मचारी प्रशांत कुमार हमसफर एक्सप्रेस में जनरल टिकट लेकर एसी कोच में नई दिल्ली जाने के लिए सवार हुआ था। ट्रेन के एम-1 कोच में सफर के दौरान प्रशांत ने 11 साल की एक बच्ची के साथ छेड़छाड़ की थी। ऐशबाग लखनऊ के पास घटना की जानकारी बच्ची ने अपनी मां का दी। मां ने कोच में अन्य यात्रियों को इसके बारे में बताया तो लोग उग्र हो उठे। प्रशांत को पीटते हुए कानपुर तक लाए। सेंट्रल स्टेशन पर जीआरपी ने प्रशांत को अपने कब्जे में लिया और केपीएम अस्पताल लेकर गई। जहां उसकी मौत हो गई।

पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी हुई

वीडियोग्राफी के बीच प्रशांत के शव को पोस्टमार्टम कराया गया। डॉ. अवधेश और डॉ. विशाल ने पोस्टमार्टम किया। रिपोर्ट के अनुसार, प्रशांत की मौत अधिक खून बहने से हुई है।

जीआरपी ने मुजफ्फरपुर रेलवे को भेजी रिपोर्ट

रेलकर्मी प्रशांत कुमार का शव लेकर शुक्रवार को उसके चाचा जयप्रकाश और चचेरे मामा प्रमोद मुजफ्फरपुर रवाना हो गए। जीआरपी ने पोस्टमार्टम के बाद प्रशांत के तैनाती स्थल मुजफ्फरपुर को रिपोर्ट भेज दी है। घटना का पूरा ब्योरा भी भेजा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें