नेपाल से सोने की तस्करी में कई शहरों में छापे, पकड़े गए आरोपियों ने कई राज उगले
नेपाल से सोने की तस्करी में कई शहरों में छापेमारी की गई। तस्करी में पकड़े गए पांच आरोपियों ने कई राज उगले हैं।
नेपाल से सोने की तस्करी में पकड़े गए पांच आरोपियों ने कई राज उगले हैं। डीआरआई की अलग-अलग टीमों ने इसके बाद कई जगह छापेमारी की है। इनमें दिल्ली, गोरखपुर, बस्ती, बहराइच शामिल हैं। साथ ही 25 किलोग्राम चांदी भी बरामद की गई है जो तस्करी कर लाई गई थी।
डीआरआई यानी राजस्व खुफिया निदेशालय ने पिछले तीन दिनों में ताबड़तोड़ छापेमारे हैं। पहले टीम को नेपाल सीमा पर तस्करी का इनपुट मिला। इसके बाद छापेमारी में दो किलो सोना और करेंसी बरामद हुई थी। साथ ही लखनऊ के पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया था। इनसे पता चला कि तस्करी का नेटवर्क काफी बड़ा है जो कई जिलों में फैला है। इसके बाद अन्य जिलों में छापेमारी की गई।
डीआरआई सूत्र के अनुसार सोने की तस्करी में लखनऊ से लेकर पूर्वांचल और दिल्ली तक कई सराफा कारोबारियों की मिलीभगत है। कुछ दिन पूर्व ही डीआरआई ने चौक में सोना पकड़ा था। सोने के साथ गोरखपुर के एक कारोबारी को टीम ने पकड़ा था जिसकी गाड़ी से वह बरामद हुआ था। डीआरआई सूत्रों की मानें तो पकड़े गए आरोपी मोहरा भर हैं। असल सरगना अभी परदे के पीछे है जिसकी तलाश है।
कच्ची रसीद पर चलता है कारोबार
तस्करी कर लाए गए सोने का पूरा कारोबार कच्ची रसीद पर चलता है। ज्वैलर ग्राहकों को लालच देते हैं कि यदि वह कच्ची रसीद पर खरीदेंगे तो गहने सस्ते पड़ेंगे। अधिसंख्य लोग भी कच्ची रसीद पर खरीदना पसंद करते हैं। यही वजह है जो तस्करी कम होने की बजाए बढ़ती जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।