Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Raid on Sharda Exports Diamonds worth Rs 12 crore found in the house of retired IAS Mohinder Singh and businessman Adit

शारदा एक्सपोर्ट पर छापे; रिटायर IAS मोहिन्दर सिंह और व्यापारी आदित्य के घर 12 करोड़ के हीरे मिले

ईडी की छापेमारी में रिटायर आईएएस मोहिन्दर सिंह के घर से सात करोड़ रुपये के हीरे और आदित्य गुप्ता के घर से पांच करोड़ रुपये के हीरे बरामद हुए हैं।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानWed, 18 Sep 2024 10:24 PM
share Share

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने मेरठ स्थित शारदा एक्सपोर्ट के मालिक, उनसे जुड़े लोगों और उनकी योजनाओं में साठगांठ करने वाले रिटायर अफसरों के यहां बुधवार को एक साथ बड़ी छापेमारी की। यह छापा चंडीगढ़ में यूपी से रिटायर आईएएस मोहिन्दर सिंह, मेरठ के कारोबारी आदित्य गुप्ता समेत पांच लोगों के यहां मारा गया। इस दौरान रिटायर आईएएस मोहिन्दर सिंह के घर से सात करोड़ रुपये के हीरे, आदित्य गुप्ता के घर से पांच करोड़ रुपये के हीरे बरामद हुए।

इसके अलावा इस कार्रवाई में सात करोड़ रुपये का सोना, नगदी और कई संदिग्ध दस्तावेज भी मिले हैं। ईडी की दोनों टीमें बुधवार की दोपहर कार्रवाई पूरी कर लखनऊ लौट आईं। यह भी कहा जा रहा है कि एक टीम दिल्ली चली गई है। इस बारे में ईडी के अफसरों ने ज्यादा कुछ नहीं बोला।

ईडी सूत्रों के मुताबिक, शारदा एक्सपोर्ट समूह से जुड़े लोगों के मेरठ, दिल्ली, चंडीगढ़ और गोवा के ठिकानों पर मंगलवार को छापेमारी की गई थी। इस दौरान मिले कई दस्तावेजों से महत्वपूर्ण जानकारियां हाथ लगीं। इसके बाद ही ईडी की दो टीमों ने वर्ष 2011 में नोएडा के सीईओ रहे मोहिन्दर सिंह के चंडीगढ़ स्थित आवास पर बुधवार तड़के दबिश दे दी।

इस छापे की किसी को भनक तक नहीं लगी। स्थानीय पुलिस के साथ घर की पूरी तरह से नाकेबंदी कर दी गई थी। मोहिन्दर सिंह के बेड व आलमारी के अंदर हीरे मिले। इन हीरों की कीमत करीब सात करोड़ रुपये बताई जा रही है। बसपा सरकार में मोहिन्दर सिंह को काफी कद्दावर अफसर माना जाता था। इन आरोपितों ने नोएडा में लोटस बुलेवार्ड नाम से योजना चलाई थी। इसमें कीमती फ्लैट बनाने के नाम पर करोड़ों रुपये निवेशकों से लिये गये थे।

मेरठ के कारोबारी के घर पांच करोड़ के हीरे

ईडी ने शारदा एक्सपोर्ट से जुड़े रहे व्यापारी आशीष गुप्ता व उनके भाई आदित्य गुप्ता के घर भी छापा मारा। इस कार्रवाई के दौरान पांच करोड़ रुपये के हीरे आदित्य के घर से मिले। इन हीरों के बारे में व्यापारी संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। ईडी ने करीब पांच घंटे तक घर का कोना-कोना खंगाला। लैपटाप व कम्प्यूटर के अलावा पांच मोबाइल भी कब्जे में ले लिए गए।

सात करोड़ के जेवर भी मिले

ईडी के अफसरों ने बताया कि इस पूरी कार्रवाई में तीन घरों से सात करोड़ रुपये का सोना व अन्य जेवर भी मिले हैं। इसके अलावा आलमारियों में कई ऐसे दस्तावेज मिले हैं, जिसके बारे में ये लोग जवाब नहीं दे सके। इन सभी दस्तावेजों को भी जब्त कर लिया गया है।

मेरठ में 24 घंटे से अधिक समय तक कार्रवाई चली

मेरठ। शहर के प्रमुख उद्यमी और शारदा एक्सपोर्ट ग्रुप के मालिक जितेन्द्र गुप्ता के प्रतिष्ठान पर बुधवार को तड़के तक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने जांच की। जांच के बाद ईडी की टीम रवाना हो गई। शारदा एक्सपोर्ट ग्रुप के मालिक जितेन्द्र गुप्ता का कहना है कि टीम जांच करने आई थी। कंपनी ने उनका सहयोग किया है। 

शारदा एक्सपोर्ट ग्रुप के मालिक जितेन्द्र गुप्ता के साकेत स्थित आवास और विभिन्न प्रतिष्ठानों पर मंगलवार सुबह 10 बजे टीम आई थी। जांच के दौरान नोएडा की किसी संपत्ति के मामले में टीम ने जांच की है। ईडी की यह कार्रवाई बुधवार तड़के तक चली। उसके बाद टीम शारदा एक्सपोर्ट ग्रुप से जुड़े कुछ कागजात आदि लेकर चली गई।

दुनिया के सात से ज्यादा देशों में कालीन करते हैं सप्लाई

मेरठ में शारदा एक्सपोर्ट्स नाम से जितेंद्र गुप्ता का कालीन का बड़ा कारोबार है। इसके अलावा कंपनी लकड़ी के फर्नीचर एक्सपोर्ट का काम भी करती है। चर्चा है कि ईडी ने कारोबारी के दिल्ली, चंडीगढ़ और नोएडा स्थित प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की है। शारदा एक्सपोर्ट का विभिन्न देशों में कारपेट और लकड़ी का फर्नीचर एक्सपोर्ट का काम है।

जांच में पूर्ण सहयोग किया

शारदा एक्सपोर्ट ग्रुप के प्रोपराइटर जितेन्द्र गुप्ता के अनुसार ईडी की टीम जांच करने आई। जांच में पूर्ण सहयोग किया गया। जांच किन बिन्दुओं पर हुई, यह तो बता नहीं सकता। मेरी कंपनी का कभी कोई गलत काम नहीं रहा है। आगे तो अधिकारी ही बता सकते हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें