Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़raid on honeytrap base women call in hotel then policemen do drama of raid

हनीट्रैप वाला होटल, फंसाकर बुलाती हैं महिलाएं; फिर पुलिसवाले करते हैं दबिश का ड्रामा

हनीट्रेप गैंग के सदस्य केडी शर्मा का कुटी चौराहे के पास मौजूद होटल रॉयल स्टार पर पुलिस ने छापा मारा। महिलाओं समेत कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 12 Aug 2024 01:31 PM
share Share

Honeytrap Gang: मेरठ में हनीट्रेप गैंग के सदस्य केडी शर्मा के कुटी चौराहे के पास मौजूद होटल रॉयल स्टार पर पुलिस ने छापा मारा और महिलाओं समेत कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने होटल पर सील के लिए संबंधित विभाग को रिपोर्ट भेजी है। केडी शर्मा कुछ पुलिसकर्मियों के साथ हनीट्रैप का गिरोह चला रहा था। गिरोह में शामिल महिलाएं लोगों को फंसाकर बुलाती थी और पुलिसकर्मी दबिश का ड्रामा कर पकड़ लेते थे। जेल भेजने की धमकी देकर वसूली की जाती थी। गिरोह में शामिल दो पुलिसकर्मियों को पहले ही गिरफ्तार कर सस्पेंड किया गया है।

जागृति विहार निवासी व्यापारी को गिरोह ने फंसाया था। महिला ने व्यापारी को बहाने से सोमदत्त सिटी बुलाया और यहां दो कांस्टेबल ने रेड का ड्रामा कर दिया। व्यापारी को नग्न कर पीटा और वीडियो बना डाली। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर व्यापारी से रकम वसूली गई। शुक्रवार को इस गिरोह का भंडाफोड़ हुआ और दोनों आरोपी कांस्टेबल देवकरण तैनाती फलावदा थाना और नीरज तैनाती बागपत पुलिस लाइन को दबोच लिया गया। होटल पर केडी शर्मा हाथ नहीं आया।

आरोपी दोनों सिपाही गिरफ्तार

घड़ी व्यापारी को हनी ट्रैप में फंसाकर वारदात करने वाले दोनों सिपाहियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। रविवार को दोनों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। अब इस मामले में फरार महिला व उसके सहयोगी की तलाश की जा रही है। अफसरों ने कड़ी कार्रवाई के संकेत दिए हैं।

जागृति विहार निवासी घड़ी व्यापारी को एक महिला ने कारोबार में रुपया लगाने की बात कही। पति से मिलवाने के बहाने व्यापारी को अपने घर बुलाया और उसे हनी ट्रैप में फंसा दिया। महिला के सहयोगी केडी शर्मा और दो सिपाहियों फलावदा थाने में तैनात देवकरण और बागपत पुलिस लाइन के सिपाही नीरज कुमार की भूमिका रही। व्यापारी की न्यूड कर वीडियो बना ली और उसे ब्लैकमेल किया गया। व्यापारी ने भतीजे को पूरा मामला बताया। भतीजे ने दोस्तों के साथ मिलकर पुलिस अफसरों से शिकायत की, एक सिपाही को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। प्रारंभिक जांच में सिपाहियों पर आरोप सही पाए गए, जिसके बाद शनिवार को महिला व उसके सहयोगी के अलावा दोनों सिपाहियों पर मुकदमा दर्ज हो गया।

होटल पर कार्रवाई की तैयारी एमडीए को भेजी सूचना

होटल पर जांच और कार्रवाई के लिए पुलिस की ओर से एमडीए और बाकी विभाग को सूचना भेजी गई है। होटल के दस्तावेज के आधार पर कार्रवाई को कहा गया है। केडी शर्मा और इस हनीट्रैप गिरोह में दर्जनभर से ज्यादा महिलाएं जुड़ी बताई गई हैं। इन सभी के बारे में पुलिस जानकारी जुटाने में लगी है।

क्‍या बोली पुलिस

मेरठ के सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी ने बताया कि केडी शर्मा और अन्य की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी गई लेकिन कोई हाथ नहीं आया। पुलिस तलाश कर रही है। बाकी कार्रवाई भी की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें