खुद को ईडी का अधिकारी बताकर सराफा कारोबारी के घर रेड, एक गलती ने किया भागने पर मजबूर
मथुरा में शुक्रवार को फिल्मी स्टाइल में एक सर्राफा व्यापारी के घर छापा पड़ा। खुद को प्रवर्तन निदेशालय यानी ED का अधिकारी बताकर चार लोगों की टीम जांच के लिए पहुंच गई। लेकिन उनकी एक गलती ने पोल खोल दिया।
मथुरा में शुक्रवार को फिल्मी स्टाइल में एक सर्राफा व्यापारी के घर छापा पड़ा। खुद को प्रवर्तन निदेशालय यानी ED का अधिकारी बताकर चार लोगों की टीम ने सर्च वारंट दिखाया और कोठी की तलाशी में लग गए। इसी दौरान उनकी एक गलती से पोल खुल गई। सर्राफा कारोबारी ने शोर मचाकर लोगों को इकट्ठा करना शुरू कर दिया तो फर्जी ईडी टीम भाग खड़ी हुई। सराफा कारोबारी ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है। सीसीटीवी में कैद फर्जी टीम की गतिविधियों का पुलिस अध्ययन कर रही है।
एसएसपी शैलेंद्र पांडेय के अनुसार, मसानी रोड स्थित राधा ऑर्किड कालोनी के मकान नंबर 108 में सराफा कारोबारी अश्वनी अग्रवाल रहते हैं। उनकी कच्ची सड़क पर सराफा की दुकान है। सुबह 6:30 बजे उनके घर एक महिला सहित चार लोग पहुंचे। उनकी पत्नी ने गेट खोला तो उन्होंने खुद को ईडी का अफसर बताया। वहां पहुंचे अश्वनी अग्रवाल से उन्होंने कहा कि उनके घर का सर्च वारंट है। मांगने पर एक ने अपनी आईडी और सर्च वारंट दिखाया। जिसे देख उन पर शक गहरा गया।
अश्वनी निकलकर बाहर भागे। सर्च वारंट उनके हाथ में ही था। यह देख वे लोग भी अश्वनी को पकड़ने के लिए दौड़े। घर के बाहर आकर अश्वनी ने शोर मचाना शुरू कर दिया। यह देख कथित ईडी अफसर लपककर अपनी स्विफ्ट डिजायर कार में सवार होकर भाग निकले।
आझई के पास फेंक गये मोबाइल
फर्जी अफसर अश्वनी अग्रवाल का मोबाइल छीन ले गये थे। पुलिस ने उसे सर्विलांस पर लगाकर जानकारी की तो पता लगा कि वह आझई में है। तलाशती हुई पुलिस वहां पहुंच गई। पुलिस ने मोबाइल बरामद कर लिया है।
कार पर फर्जी नंबर प्लेट
पड़ताल में स्विफ्ट डिजायर कार की नंबर प्लेट फर्जी निकली। कार पर डीएल12 सीजे-6024 नंबर प्लेट थी। जानकारी में यह नंबर स्कॉर्पियो का निकला। जानकारी में पता लगा कि स्कॉर्पियो बसंद विहार दिल्ली के एक व्यक्ति के नाम है।
एसएसपी शैलेश पांडेय ने बताया कि राधा ऑर्किड में अश्वनी अग्रवाल के यहां ईडी के नाम पर कुछ लोग आये थे। ये फर्जी टीम थी। मामले की जांच की जा रही है। सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। सर्विलांस का भी सहारा लिया गया है। जल्दी ही वे बदमाश पुलिस की गिरफ्त में होंगे। पुलिस टीम उनकी तलाश कर रही है।