डेढ़ हजार की उधारी में हुई थी बसंतलाल की हत्या
डलमऊ में एक युवक की हत्या महज डेढ़ हजार रुपए के उधारी के विवाद में कर दी गई। आरोपी ने पूछताछ में हत्या की बात स्वीकार की। युवक का शव पंचायत भवन के पास मिला था। पुलिस ने आरोपी बाबूलाल यादव को गिरफ्तार...
डलमऊ, संवाददता। बीते शनिवार की रात एक युवक की महज डेढ़ हजार रुपए उधारी के चक्कर में आरोपी ने युवक की हत्या कर दी। दो दिन बाद घटना का खुलासा होने पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने हत्या की घटना को कबूल कर लिया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी से पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया। बीते रविवार को डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के तेरूखा गांव के पंचायत भवन युवक का शव पुलिस ने बरामद किया था। लालगंज कोतवाली क्षेत्र के पूरे राना का पुरवा मजरे भीरा गोविन्दपुर गांव के रहने वाले तीस वर्षीय बसंत पुत्र छेद्दन की बीते शनिवार की रात हत्या कर दी गई। रविवार की सुबह युवक का शव डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के तेरूखा गांव के पंचायत भवन के पास खेत में पड़ा मिला था। मौके पर पहुंचे परिजनों ने युवक की हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए एक युवक के खिलाफ नामजद तहरीर दी थी। पुलिस ने घटना को लेकर जांच पड़ताल शुरू और युवक की हत्या करने वाले आरोपी बाबूलाल यादव पुत्र स्व. भागीरथी यादव निवासी पूरे कोल्हू मजरे तेरूखा को हिरासत में लिया। पुलिस ने पूछताछ की तो पकड़े गए आरोपी ने बताया कि मृतक ने काफी दिन पहले उससे डेढ़ हजार रुपया उधार लिया था। आरोप है कि उधारी करम चुकाने के लिए युवक से कई बार कहा, लेकिन उसने नहीं सुना। उधारी के रुपए की वापसी को लेकर बीते शनिवार को दोनों के बीच कहासुनी हुई। इसी बीच उसने एक मुक् का मृतक के सीने में मार दिया। इससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी से पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया। सीओ अरूण कुमार नौहवार ने बातया कि युवक की हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।