रायबरेली में पति को मृत बता विधवा पेंशन लेने वाली महिला गिरफ्तार
थाना क्षेत्र के तिलेण्डा गांव की रहने वाली एक महिला अपने पति को मृत दिखाकर विधवा पेंशन लेती रही। जबकि उसका पति अपनी दूसरी पत्नी के साथ जनपद के ही मिल एरिया थाना क्षेत्र में रहता था। इलाज के दौरान...
थाना क्षेत्र के तिलेण्डा गांव की रहने वाली एक महिला अपने पति को मृत दिखाकर विधवा पेंशन लेती रही। जबकि उसका पति अपनी दूसरी पत्नी के साथ जनपद के ही मिल एरिया थाना क्षेत्र में रहता था। इलाज के दौरान महिला के पति की सन 2016 में मौत हुई । जबकि यह महिला सन 2003 से विधवा पेंशन का उपभोग कर रही थी ।
थाना क्षेत्र के तिलेण्डा गांव की रहने वाली केशा देवी पत्नी स्व. दिनेश कुमार अपने पति को सन 2003 में मृतक दिखाकर विधवा पेंशन का उपभोग कर रही थी। जबकि उसका पति अपनी दूसरी पत्नी ज्ञानवती के साथ जनपद के मिल एरिया थाना क्षेत्र में रहता था। बीते सन 2016 को इलाज के दौरान दिनेश कुमार की मौत हुई। मामले की जानकारी मिलने पर दिनेश की दूसरी पत्नी ज्ञानवती ने न्याय के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट के आदेश पर बछरावां थाने में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई । विवेचना के दौरान मामले का खुलासा हुआ । पुलिस ने आरोपित महिला केशादेवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।
थानाध्यक्ष पंकज तिवारी ने बताया कि आरोपित महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है और गिरफ्तार की गई महिला को जेल भेज दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।