Hindi NewsUttar-pradesh NewsRaebareli NewsWheat Purchase Inspection Reveals Serious Lapses in Rai Bareli

गेहूं की कम खरीद होने पर संभागीय खाद्य नियंत्रक हुए खफा

Raebareli News - रायबरेली में गेहूं की खरीद को लेकर अधिकारियों की लापरवाही सामने आई है। संभागीय खाद्य नियंत्रक अतुल सिंह ने निरीक्षण किया, जिसमें पांच क्रय केंद्रों पर खरीद की स्थिति खराब मिली। उन्होंने केंद्र प्रभारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, रायबरेलीSun, 27 April 2025 12:16 AM
share Share
Follow Us on
गेहूं की कम खरीद होने पर संभागीय खाद्य नियंत्रक हुए खफा

रायबरेली, संवाददाता। गेहूं की खरीद को लेकर न एजेंसियां गंभीर है और न ही अधिकारी। इसका खुलासा तब हुआ जब संभागीय खाद्य नियंत्रक अतुल सिंह ने क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया। पांच क्रय केंद्रों में किसी में भी खरीद बेहतर नहीं मिली। जिसके बाद उन्होंने पांचों केंद्र प्रभारियों के साथ ही उनके प्रबंधकों के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही करने के लिए एआर सहाकारिता को आदेशित किया है। शनिवार को संभागीय खाद्य नियंत्रक अतुल सिंह ने रोहनिया, ऊंचाहार के रामसांडा, खुर्रमपुर क्रय केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सभी जगहों पर खरीद काफी कम मिली। केंद्र प्रभारी कम खरीद का कोई कारण भी नहीं बता पाए। इस पर उन्होंने जमकर नराजगी जतायी। साथ ही कम खरीद करने पर केंद्र प्रभारियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने को कहा। इसके बाद उन्होंने एआर सहकारिता के साथ ही तीनों एजेंसियों यूपीएसएस, पीसीयू, पीसीएफ के जिला प्रबंधकों को भी जमकर फटकार लगायी। उन्होंने कहा कि यह तरीका ठीक नहीं है। इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने एआर सहाकारिता से तीनों प्रबंधकों के विरुद्ध भी कार्यवाही करने को कहा है। इस मौके पर डिप्टी आरएमओ सोनी गुप्ता समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें