दो अलग-अलग गांवों में हुई मारपीट, तीन लोग घायल
Raebareli News - हरचंदपुर में दो अलग-अलग गांवों में मारपीट की घटनाओं में सास, बहू और एक युवक घायल हो गए। महिलाओं को जिला अस्पताल रेफर किया गया जबकि युवक का इलाज चल रहा है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी...
हरचंदपुर,संवाददाता। थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव में बीते सोमवार को हुई मारपीट की घटनाओं में सास, बहू समेत एक युवक घायल हो गया। 108 एम्बुलेंस से सीएचसी आई घायल दोनों महिलाओं को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। वहीं जानलेवा हमले में घायल हुए युवक का इलाज चल रहा है। थाना क्षेत्र के ढकवा मजरे डिघौरा सोममऊ गांव में बीते सोमवार की शाम करीब छह बजे किसी बात को लेकर हुए विवाद में घर में घुसे दबंग युवक ने पूरन कोरी की वृद्धा मां सुखदेई और पत्नी कमलेश को जमकर पीट दिया। शोर मचने पर युवक मौके से भाग निकला। घायल महिलाओं को एंबुलेंस से सीएचसी लाया गया। चिकित्साधिकारी डॉ. सचिन निगम ने प्राथमिक इलाज के बाद दोनों महिलाओं को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। सूचना पर पीआरवी 1754 गांव पहुंची है। वहीं सरावां गांव में आकाश पटेल पुत्र शंभू गांव में लगा मेला देखने गया था। तभी लोहे की राड़ और फंटी से लैस गांव के चार लोगों ने उसे घेर लिया। दबंग युवक आकाश पटेल को पकड़ कर गालियां और जान से मार डालने की धमकी देने लगे। विरोध करने पर मारना शुरू कर दिया। हमले में आकाश पटेल का सिर फटा, शरीर में गंभीर चोट लगीं। लोगों के दौड़ने पर घायल युवक की जान बची। थानाध्यक्ष बबिता पटेल ने बताया कि ढकवा गांव में मारपीट का पता चला है। डायल-112 पुलिस गांव पहुंची हैं। घायल सीधे जिला अस्पताल चले गए हैं। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। सरावां में हुई मारपीट की रिपोर्ट दर्ज की गई है। घायल युवक को इलाज के लिए सीएचसी भेजा गया हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।